{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Mahindra Price hike : नये साल में होगी इन धमाकेदार कारों की कीमतों  में बढ़ोतरी,  इस महीने में कार खरीदने का सही मौका 

Mahindra Price hike : अगर आप भी इस महीने में महिंद्रा की कोई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अब कार खरीदने (Mahindra Thar Roxx SUV)का मौका झट से उठा लेना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले नये साल में महिंद्रा अपनी धांसू कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाला है। ऐसे में आपका इसी महीने में कार खरीदने को सही मौका है। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : कारों की बढ़ती मांगो के साथ ही इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में अगर आप दिसंबर के इस महीने महिंद्रा की कोई कार को खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो आपको इन कारों की कीमत तो कम मिल ही जाएंगी साथ ही कारों पर बंपर डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस महीने में कार खरीदने का आपका यह मौका एक दम सही है। नये साल में इन कारों की कीमत (Mahindra Thar Roxx SUV Launched)में बढ़ोतरी हो जाएगी। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से। 

 

 

 

 

Mahindra की कारों पर मिल रहा इतना डिस्काउंट ऑफर 


अगर आप कम कीमत में कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो महिंद्रा ग्राहकों के लिए अपनी धमाकेदार कारों पर छप्परफाडं डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने आप  बोलेरो की खरीद  पर 1.20 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। साथ ही आपको , स्कॉर्पियो पर 50,000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि XUV700 पर 40 हजार रुपये तक की बचत कर आप कार खरीद कर घर ला सकते हैं। कारों पर इस डिस्काउंट का फायदा एक्सचेंज, कैश, कॉर्पोरेट, एक्सेसरीज और स्पेशल डिस्काउंट (Mahindra Thar Roxx discount offer) के तहत मिलने वाला है।  हाल ही में महिंद्रा ने भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक SUV BE6E और XEV 9E को लॉन्च  कर दिया है।  यह कार इलेक्ट्रिक कारे बेहद ही शानदार  हैं। इन कारों की कीमत 18.90 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।   सिंगल चार्ज में ये धमाकेदार कार  500 किलोमीटर तक से ज्यादा की रेंज ऑफर करती हैं। कार में मिलने वाले फीचर भी बेहद शानदार होने वाले हैं। 


 

मारुति सुजुकी की कीमत और मिलने वाले डिस्काउंट 


मारुति सुजुकी की कंपनी देश की सबसे बड़ी कार कंपनी में से एक है। इस कंपनी ने भी अपनी कारों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान कर दियाा है। बता दें कि नये साल में मारुति की कारों की कीमतों में लगभग 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे में नये साल में ग्राहकों को कार खरीदना मंहगा पड़ सकता है।  नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से लागू कर दी जाएंगी। कंपनी ने दाम बढ़ाने के पीछे बढ़ते इनपुट कॉस्ट और बढ़े हुए लॉजिस्टिक्स खर्च को वजह बताया गया है। अगर आप दिंसबर के महीने में मारुति कार को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी इस महीने मारुति सुजुकी कारों पर काफी अच्छा डिस्काउंट (Maruti Suzuki discount offer)ऑफर कर रही है। इन कारों की खरीद पर ग्राहको को 83,100 रुपये तक (Maruti Suzuki ki keemat) की बचत करने का मौका दिया जा रहा है। कम कीमत में आप कार खरीद कर घर ले जा सकते हैं।

 


Hyundai की कार खरीदना होगा महंगा


महिंद्रा और मारुति सुजुकी से ठीक पहले Hyundai ने भी अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का  ऐलान कर दिया है। एक जनवरी 2025 से कंपनी की कारें  की कीमतों में लगभग 25,000 रुपये तक  महंगी हो जाएंगी। इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण ही कंपनी ने कारों को महंगा करने का फैसला किया है।   इस साल जनवरी 2023 और अप्रैल 2024 में हुंडई ने कीमतें भी बढ़ाई थीं। जनवरी 2023 में, इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण सभी मॉडल्स की कीमतों में (Hyundai  ki ke rate)औसतन 1.5%-2% तक बढ़ोतरी की गई थी।