{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone : इन धमाकेदार स्मार्टफोन की कीमत हुई धड़ाम, Flipkart लाया बेस्ट डील 

Flipkart End of Season Sale : अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो ये जानकारी हम आपके लिए लाएं है। ऐसे मे हम आपको बताने जा रहे हैं कि  फ्लिपकार्ट सेल (Flipkart End of Season Sale)में स्मार्टफोन पर बंपर छूट मिल रही है। आप कम कीमत में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

Trending khabar tv (ब्यूरो)  :  मंहगाई के जमाने में हर कोई कम कीमत वाली चीजों की और ही भागता है। ऐसे में वह स्मार्टफोन की भी तलाश में रहता है। हम आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ने एक और सेल के साथ धुआंधार एंट्री की है। इस सेल से आप आईफोन को कम कीमत में खरीद (Flipkart End of Season Sale)कर घर ले जा सकते है। आइए जानते हैं फोन के फीचर और कीमत के बारे में विस्तार से। 

 

 


 

 

iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर

 


सेल से आईफोन 15 को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। सेल में इस फोन की कीमत(iPhone 15  ki keemat) घटकर 11,651 रुपये हो गई है। इससे यह ऑफर खास बन जाता है।  बता दें कि फोन को अभी आप बिना किसी ऑफर के सिर्फ 58,249 रुपये में खरीद सकते हैं। UPI ट्रांसक्शन्स के जरिए फोन पर एक्स्ट्रा 1 हजार रुपये की छूट मिल रही है। यही नहीं Debit Card EMI ऑप्शन का भी लाभ दिया जा रहा है। फोन को सिर्फ 3,607रुपये की किस्तों में भी खरीद सकते है। 


 

iPhone 15 Plus पर एक्ट्रा डिस्काउंट ऑफर 


फ्लिपकार्ट की इस एंड ऑफ सीजन सेल में तो एप्पल का iPhone 15 Plus भारी छूट के साथ मिल रहा है। इस फोन की खरीद पर आप कम से कम (iPhone 15 Plus  ke price) 14,901 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। मार्केट में यह फोन 79,900 की कीमत में लॉन्च किया गया था। जबकि सेल में इस फोन की कीमत 64,999 रुपये हो गई है। साथ ही आपको  इस पर बैंक ऑफर  भी दिए जा रहे हैं। HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए आप फोन पर 10 प्रतिशत तक की छूट पा सकते हैं।  ऐसे में यह डील जबरदस्त (iPhone 15 Plus  discount offer)डील बन जाती है। यह भी जान लें की UPI पैंमेट करने पर आप इस फोन पर हजार रुपये तक का एक्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।  


एक्सचेंज में भी जबरदस्त डील


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्लिपकार्ट की सेल में एक्सचेंज (iPhone 15 exchange offer)ऑफर भी काफी जबरदस्त मिल रहा है। पुराने iPhone को आप एक्सचेंज करके हजारों रुपये की बचत कर सकते हैं। कंपनी इस समय  iPhone 13 के एक्सचेंज पर 24 हजार रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है।  इस ऑफर के साथ नए iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत काफी ज्यादा कम हो जाती है। हालांकि ये एक्सचेंज डिस्काउंट(iPhone 15 Plus offer) आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है। Android फोन के एक्सचेंज पर भी कंपनी अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आपके पास कम कीमत में फोन खरीदने का यह सुनहरा मौका है।