{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Honda Amaze में शामिल हुआ ये खास सेफ्टी फीचर, खरीदने के लिए ग्राहको की लगी लाइन

New Honda Amaze: आज हम बात करने वाले हैं। होंडा (Honda amaze) की नई धमाकेदार कार के बारे में जो मार्केट में लॉन्च हो गयी है। अगर आप इस कार के अच्छे फीचर और कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आज आप  इस नए आर्टिकल में बने रहिए। आइए जानते हैं की डिटेल खबर में।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : होंडा कंपनी ने अपनी की नई अमेज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इस कार में आपको  बढ़कर एक अनोखे  फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। साथ ही कंपनी ने इसमें  5 ऐसी सबसे बड़ी खूबियां भी शामिल कर दी है। जिन्हें देखकर आप हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही नहीं आप (All New Honda Amaze) भी इस कार की खुबियां देखकर तुरंत इस धमाकेदार कार को  खरीदने का फैसला कर लेंगे। आइए जानते हैं कि इस कार में क्या कुछ खास हैं और इसकी कीमत कितनी है। जानते हैं नीचे खबर में। मन बना सकते हैं।

 

 

 

 

डिजाइन


अब यह पहले की तुलना में ज्यादा काफी ज्यादा प्रीमियम (honda amaze review)कार बन गई  है। कंपनी ने इस कार को और भी ज्याद बेहतरीन कर दिया है। इमसे ये कार शानदार लुक के साथ पेश कि जाएगी। साइड और रियर प्रोफाइल में नयापन दिया है। वहीं इसका  फ्रंट लुक भी काफी कमाल का है। कार में आपको कई अनोखे फीचर (top 5 honda amaze features) भी मिल रहे हैं। पहले से नई अमेज बोल्ड एंड बेहद स्टाइलिश नजर आ रही है। इस कार में किए गए बदलाव के कारण ग्राहक इस कार का तुरंत ही खरीदने का मन बना लेगें।  डिजायर  की तुलना में यह काफी बेहतर नज़र आती है। कार की क्वालिटी भी पहले की तुलना में बेहतर हुई है। ग्राहक भी इस कार को खरीदने के लिए उतावले हुए जा रहे हैं। कार में आपको कई शानदार फीचर के साथ और भी बेहद कुछ अलग मिलने वाला है। 

कर के सेफ्टी फीचर्स


वहीं इस कार के फीचर के बारे में बात करते है तो आपाक इस कार में भर-भर के फीचर मिल रहे हैं। अमेज के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स भी दिए  हैं। पैडल शिफ्टर्स की मदद से आप स्टीयरिंग व्हील से ही गियर शिफ्ट कर पाते हैं। कार में कैमरा बेस्ड  भी काफी शानदार दिया है। इसके अलावा ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है। इस सेगमेंट में आने वाली सभी कारों में से इस कार में ये फीचर देखने को मिल रहे हैं।  सेफ्टी के तौर पर Honda SENSING जैसे फीचर दिए हैं जो इसे और भी जबरदस्त (honda amaze hindi review)बनाता है। कार में कई अनोखे फीचर शामिल किए है। कार में 2.5 PM कार्बन फिल्टर भी दिया है।


वॉच कैमरा फीचर 


इसके अलावा इस कार में लेन वॉच कैमरा फीचर दिया है, जब भी (honda amaze review)आप टर्न इंडिकेटर देते हैं या फिर कार को रिवर्स गेयर में डालते हैं तो यह कैमरा एक्टिवेट हो जाता है। इस कैमरे की बदौलत आपको टाइट स्पेस में कार मोड़ने में आसानी होगी। इसके साथ ही इसमें 6 एयरबैग, थ्री 3पाइंट सीट बेल्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर,ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, ड्राइव व्‍यू रिकॉर्डर, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग और स्पीड अलर्ट फीचर्स दिए गये हैं।

बूट स्पेस


कार में आपको जगह की भी कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी। इस कार में आपको काफी अच्छा खासा स्पेज मिल रहा है। परीवार के 5  बड़े लोग इस कार में आसानी से सफर कर सकते हैं। लेगरूम से लेकर हेडरूम के लिए कोई दिक्कत नहीं होने वाली है। लंबी दूरी का सफर करने के लिए ये कार निराशा का मौका नहीं देती। कार में आपको आरामदायक और लंबी सीट मिल रही है। ऐसे में आपको सफर करने के दौरान थकावट महसूस नहीं होती। इसमें आपको  बूट काफी बड़ा मिल रहा है। जिसमें भरपुर मात्रा में आप सामान रख सकते है। कार में  416 लीटर का बूट स्पेस (New Honda Amaze ka boot speac) आपको मिल जाएगा। 

4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन


कार का इंजन भी बेहद पावरफुल है। होंडा का यह इंजन भरोसेमंद है । हर मौसम में इसकी परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती।  नई Honda Amaze में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का यूज किया है।  जो की 90Ps की पावर और 110 Nm का टॉर्क से जेनरेट करता है। ये कार E20 फ्यूल पर हाईवे पर  दौड़ लगाती नजर आएगी। कंपनी धांसू कार को  मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। वहीं इसके इंजन (New Honda Amaze ka engine)को लेकर बात करते हैं तो इसका इंजन  बेहद रीफाइंड है साथ ही स्मूथ भी है। लंबी दूरी का सफर तय करने पर इसका इंजन ग्राहको को निराश होने का मौका नहीं देती। कार में आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। 

बेस्ट परफॉरमेंस और कीमत 


परफॉरमेंस के मामले में ये कार काफी बेहतरीन कार है। नई अमेज की हैंडलिंग अच्छी है और हाई स्पीड पर भी गाड़ी पूरे कण्ट्रोल में रहती है। ये कार  खराब रास्तों को आसानी से  पार कर जाती है। राइड करने में ये काफी स्मूथ है। अगर आप इस कार में सफ़र कर रहे होते हैं आपको बाहर होने वाला शौर नहीं सुनाई देगा। लंबी दूरी पर जाने के लिए इस कार में आरामयक सीटें है। जो आपको सफर के दौरान काफी आराम महसूस करवाती है। शहरो में भीड़-भाड़ वाली जगहो पर इस कार को आसानी से चला सकते हैं। नई अमेज के आने से अब कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट की जबरदस्त वापसी हुई है। देखा जाए तो पहले के मुकाबले ये कार काफी कमाल है। नई अमेज की एक्स शोरूम कीमत (New Honda Amaze ki keemat) 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है।