{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 16 पर मिल धमाकेदार ऑफर, मात्र इतनी EMI पर लें आएं घर

iPhone 16 : आप आईफोन 16 खरीदना चाहते हैं और ऐसे में आपका बजट बेहद कम हैं। ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आज हम आपको इस फोन को कम कीमत में खरीदने का बेहतरीन ऑशन लेकर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें की इस फोन को मंथली ईएमआई (Iphone 16 emi per month)ऑप्शन के जरीए भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इस फोन को खरीदने पर आपको कितनी किश्ते भरनी होंगी।  

 

Trending Khabar TV ही (ब्यूरो)  :   मंहगाई के जमाने में स्मार्टफोन की कीमत मानों आसमान छू रही हो ऐमे हर कोई फोन खरीदने के लिए कोई बेहतरीन ऑप्शन की तलाश में रहता है या फिर फोन्स पर आने वाले डिस्काउंट आफर का इंतजार करता हैं। ऐसे में अगर आप भी प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तों आप आईफोन 16 खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आपको इस फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट के साथ ही आप फोन को किश्तों (iPhone 16 EMI down payment) में भी खरीद कर अपना बना सकते हैं। जानते हैं खबर में। 

 

 

 

 

iPhone 16 पर मिलने वाला अमजेन डिस्काउंट


मार्केट में आईफोन 16 की ओरिजनल कीमत 79,900 रुपये है। लेकिन आप इसे अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 77,900 रुपये में खरीद सकते हैं।  इसके अलावा इसमें आप सलेक्टेड बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट (iPhone 16 discount offer)  भी पा सकते हैं। यह फोन आपको  128 जीबी वेरिएंट की कीमत में भी खरीद सकते हैं। फोन पर आपको  नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी देखने को मिल रहा है। इसमें आपको मंथली किश्त लगभग 3,777 रुपये  तक भरनी होगी। फोन खरीदने की सबसे अच्छी बात तो ये है कि आपको फोन खरीदते टाइम ज्यादा डाउन पेमेंट (iPhone 16 EMI down payment)भी नहीं करनी पड़ेगी। अगर आप कम कीमत में मंहगा फोन खरीदने का मन बना रहे हैं  तो आप फोन को किश्तों में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 


आईफोन 16 में कैमरा  फीचर्स


फोटो ग्राफी करने के शौकीन लोगो के लिए यह फोन बेहद ही बेस्ट साबित हो सकता है। आईफोन 16 के फोन में  आपको फोटो-वीडियोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,भी दिया गया है फोन के फ्रंट में आपको  12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा (Iphone 16 ka camera features) भी दिया गया है। इसके अलाव सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी  मिल जाता   है।  इस फोन में आपको मैक्रो फोटोग्राफी का भी सपोर्ट मिलता है। फोन में आपको बेहद शानदार फीचर भी मिलने वाले हैं। 

आईफोन 16 के शानदार   फीचर्स


आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने वाले हैं कि यह फोन Apple A18 चिपसेट से लैस है, इसमें आपको कस्टमाइजेबल एक्शन बटन भी  मिल जाता है जो फोन के राइट साइड में नीचे से थोड़ा ऊपर की ओर प्लेस है। फोन में आपको धांसू कैमरा  भी मिल रहा है साथ ही साथ कंट्रोल फीचर (iPhone 16 me milne wale control features) भी देखने को मिल जाएंगे। फोन में विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स आदि भी  मिल जाते हैं।