{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Flipkart Sale : गजब का ऑफर, 40,000 से भी कम में मिल रहा iPhone 15, इतने गिरे दाम

Flipkart Big Billion Days Sale Discount offer on iPhone 15 :लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल लाइव हो चुकी है। इस सेल का ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि इसी के साथ सभी यूजर्स के लिए iPhone 15 का सेल प्राइस भी रिवील हो चुका है। अगर आप भी आईफोन लवर है तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : जी हां, आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहकों को iPhone 15 बहुत कम दाम में खरीदने का मौका मिल रहा है। डिस्काउंट इतना जबरदस्त है कि सुनते ही आपका मन फोन खरीदने को ललचा सकता है।सारे डिस्काउंट और ऑफर्स को मिलाकर आप आईफोन 15 (Flipkart Sale)को  32,747 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस डील के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

iPhone 15 की कीमत


Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड वाले लोगों के लिए 1,900 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। इससे प्रभावी कीमत(Flipkart Big Billion Days Sale ) 54,099 रुपये हो जाती है। और साथ ही, अगर आप iPhone 13 जैसे पुराने फोन को एक्सचेंज करते हैं, तो आप इसकी कीमत को 37,000 रुपये तक कम कर सकते हैं। iPhone 13 को एक्सचेंज करने पर कंपनी 23,550 रुपये की छूट दे रही है। सारे डिस्काउंट को मिलाकर फोन का फाइनल प्राइस 32,747 रुपये हो जाता है। 

iPhone 15 में मिलेंगे खास फीचर्स


iPhone 15 में 6।1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले मिलता है, जबकि iPhone 15 Plus में 6।7-इंच का बड़ा डिस्प्ले है। दोनों मॉडल 5 कलर ऑप्शन Pink, Yellow, Green, Blue और Black में आते हैं। फोन की पीक HDR ब्राइटनेस 1600 निट्स तक जाती है, जो अच्छे और शार्प विज़ुअल ऑफर(Discount offer on iPhone 15) करती है। अगर बात करें इस फोन के डिजाइन की तो  Apple ने iPhone 14 जैसी ही चीज़ें रखी हैं, लेकिन iPhone 15 मॉडल में अब डायनामिक आइलैंड नॉच है, जिसे पिछले साल iPhone 14 Pro के साथ पेश किया गया था और यह काफी पॉपुलर हो गया है।

मिलेगा बढ़िया कैमरा सैटअप


आपको बता दें कि iPhone 15 सीरीज में एक बड़ा कैमरा अपग्रेड है। दोनों मॉडल में अब 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है, जबकि iPhone 14 सीरीज में 12-मेगापिक्सल कैमरे हैं। इसका अर्थ है कि अब बेहतर पिक्चर क्वालिटी मिलेगी, खास तौर पर कम लाइट और पोर्ट्रेट शॉट्स में। इसमें नया 2x(iPhone 15 ki kimat) टेलीफोटो फीचर भी है और यूजर अब तस्वीर लेने के बाद पोर्ट्रेट मोड में फोकस एडजस्ट कर सकते हैं।