{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Cheapest 7 seater car : बेहद ही कम कीमत मे मिल रही ये 7 सीटर कार, माइलेज भी जबरदस्त

Cheapest 7 seater cars : आप भी कार चलाने के शौकीन हैं और कम कीमत में अच्छे फीचर वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिये बेहद काम की साबित हो सकती है। जिसे आप कम कीमत में खरीद कर घर ला सकते हैं। हम आपके लिए सस्ती कार खरीदने के कुछ ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 
 


 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  आज के जमाने में हर कोई कम (Low Budget 7 seater car)बजट में  एक अच्छे फीचर वाली  कार खरीदने के बारे में ही विचार करता रहता है। अगर ऐसे में आप भी कम कीमत में कार लेने  के बारे में मन बना रहे हैं तो हम आपको बता दें की भारत की कई कार कंपनियों  ने ग्राहकों के लिए सस्ती 7 सीटर कारें मार्केट में लॉन्च की हैं। जो देखने मे तो शानदार हैं ही, साथ ही साथ इन कारों के फीचर भी बेहद कमाल के हैं। आइए जानते हैं इन कारों की कीमत और फीचर के बारे में ।

 

 

Renault Triber पावरफुल इंजन


कम प्राइस में Renault Triber एक शानदार 7 सीटर कार है। इसमें आपको स्पेस तो अच्छा मिलता ही है साथ ही इसकी पेर्फोर्मंस भी ग्रहकों को निराश होने का मौका नहीं देती। इस कार में सेफ्टी के लिए   Dual एयरबैग्स और EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे (7 seater ke fetures)फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसकी बॉडी भी बेहद मजबूत है। इंजन की बात करें तो Triber में 999cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72 PS पावर और 96 Nm टॉर्क देता है।यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। ट्राइबर की माइलेज 20 kmpl है।

 

Renault Triber में ये है सुविधा


Renault Triber में 5+2 सीटिंग का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें 5 बड़े और 2 छोटे लोग आसानी से बैठ (Renault Triber ke fetures)सकते हैं। इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। स्पेस की  इस कार में कोई कमी नही है। लीन इसके बूट में आपको जगह नहीं मिलेगी। डेली उसे के लिए ट्राइबर एक बढ़िया गाड़ी है।

 

20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है


मारुति सुजुकी ईको की धांसू कार 7 सीटर है। यह बहुत ज्यादा आरामदायक नहीं है। लंबी दूरी आर यह आपको बुरी तरह थका देगी। परफॉरमेंस के लिए  इसमें 1.2L लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क ऑफर करता है। इसमें CNG अक अभी ऑप्शन (Renault Triber ks engine)दिया हुआ है। पेट्रोल मोड पर यह कार 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। इस कार  में लगा हुआ  इंजन काफी भरोसेमंद बताया जा रहा है। हर मौसम में यह इंजन अच्छा प्रदर्शन करता है।


Eeco की कीमत जानें

Eeco में स्पेस की कोई कमी नहीं है। इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह मिलती है। सेफ्टी के लिए  Maruti Eeco के लिए इसमें  Dual एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर्स, ड्राइवर और पैसेंजर साइड एयरबैग और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स खास हैं। ईको की कीमत 5.32 लाख (Eeco ki keemat)रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki Ertiga धमाकेदार इंजन


अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है और एक आरामदायक फुल साइज़ 7 सीटर कार लेना चाहते हैं तो आप मारुति  सुजुकी अर्टिगा के बारे में विचार कर सकते हैं। इस कार में 5 बड़े और 2 छोटे बच्चे  आसानी से बैठ सकते हैं। लेकिन अर्टिगा 6 लाख से थोड़ा ज्यादा (Maruti Suzuki Ertiga ke rate)के बजट में आती है, इस गाड़ी को हमने एक ऑप्शन के रुप में यहां शामिल किया है।  इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन लगा हुआ  है, जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क ऑफर करता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अर्टिगा में  CNG  का भी ऑप्शन भी आपको  मिलता है।  इस कार के माइलेज की बात करें तो  यह कार  पेट्रोल मोड पर आपको 20.51kmpl की माइलेज देती है जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है।

सेफ्टी के लिए इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे (Maruti Suzuki Ertiga ke fetures)फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन यह फैमिली के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है। हाल ही में हुए ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है। अर्टिगा की कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।