Mahindra Thar पर मिल रहा सबसे बड़ा डिस्काउंट, मिस न कर दें ये धांसू डील
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ये अबतक की सबसे शानदार डील हो सकती है। ऐसे में हम आपको बता दें कि अगर आप Mahindra Thar पर छूट का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, महिन्द्रा थार एसयूवी पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। इस बार कंपनी (Mahindra Thar Big Discount)ने 3-डोर मॉडल पर पूरे 3 लाख रुपये तक की भारी छूट का ऐलान किया है।आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
3 लाख के डिस्काउंट का ऐलान
महिंद्रा ने तीन-दरवाज़ों वाली थार पर 3 लाख के डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। अगर बात करें कीमत की तो थार को की कीमत 11।35 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) से लेकर 17.6 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) तक जाती है बता दें कि टॉप-स्पेक(Mahindra Thar price) 4×4 वेरींएट के साथ है। आपको बता दें कि 3 डोर थार खरीदने पर ग्राहकों के फायदे ही फायदे हैं।
मिलेगा पावरफूल इंजन
इंजन की बात करें पावर के लिए थार में 2।0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही इस 3 डोर वाली थार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से लैस है। इतना ही नहीं कंपनी(Mahindra Thar ki kimat) इस थार के साथ एक्सेसरीज भी ऑफर कर रही है जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो इस थार अर्थ एडिशन पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 15.40 लाख रुपये से शुरू होती है।
Roxx 5 डोर का वेटिंग पिरीयड
अगर आप Roxx 5 डोर खरीदने के विचार कर रहे हैं तो इस वक्त इस गाड़ी पर भारी डिमांड है । अगर आप इस समय मेंइसे बुक करते हैं तो 2026 में आपको इस कार की चाबी मिलेगी। Thar Roxx के कुछ वेरिएंट पर 18 महीने का वेटिंग हो गया है(thar 3 door discount)इस साल 15 अगस्त को इसे कार बाजार में उतरा गया था। अगर बात करें इसकी इसकी कीमत की तो इसकी कीमत 12।99 लाख रुपये से शुरू होती है