{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Best Used Cars : बाइक पर क्यों सहें सर्दी की मार, मामूली  सी कीमत में घर लाएं धाकड़ कार 

Used Cars : आज हम आपके लिए कम कीमत में कारों के किफायती  (best used cars)ऑप्शन लेकर आए हैं। यहां हम आपको बेहद सस्ते दाम में आने वाली कार की जानकारी देने जा रहे हैं। इन कार की खास बात तो ये हैं ये आपका ठंड से बचाव भी करेंगी। आइए जानते हैं कार की कीमत की जानकारी और अन्य डिटेल

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप ऑफिस जाने के लिए कम कीमत में बेहतर कार की तलाश कर रहे हैं तो ये जानकारी हम आपके लिए ही  लांए है।  इस ठंड से बचाव करने के लिए ये कार बेस्ट  है।  आज हम आपको कुछ किफायती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप(used car under 2 lakh) 2 लाख से भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इनका इंजन दमदार हैं। साथ ही ये कार डेली यूज के लिए बेस्ट है। आइए जानते हैं कि कौन सी कार आपको इस दाम में मिल रही है। 

 

2012 Maruti Suzuki Wagon R LXI का इंजन


कार की कीमत के बारे में बात करते हैं तो इसकी कीमत 1.99 लाख रुपये है। लेकिन अब आप इस कार को लॉन्च प्राइस से आधी कीमत (2012 Maruti Suzuki Wagon R LXI का इंजन)पर खरीद सकते हैं। कार  में फीचर शानदार है। इसमें सेफ्टी भी है। यह कार कुल 39,000 किलोमीटर तक चली है। इस कार का ग्रे कलर इतना शानदार है कि आप इस कार  को झट से खरीद लेंगे। लेकिन ध्यान रहे यह 3nd Owner कार है और इसमें थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लगा हुआ है। कार काफी साफ़-सुथरी है। इस कार को आप किस्तो पर भी खरीद सकते हैं।  7,719 रुपये की EMI पर आप इस कार को खरीद कर (2012 Maruti Suzuki Wagon R LXI ki keemat )अपना बना सकते हैं। इस कार की ज्यादा जानकारी के लिए Spinny से संपर्क करें। 2012 Maruti Suzuki Wagon R Lxi कार  Spinny   पर एक पुरानी वैगन मिल रही है। 

 

2013 Maruti Suzuki Wagon R 1.0 LXI की कीमत

 

Spinny पर ही आपको एक Wagon R Used कार बेहद कम दाम में  मिल जाएगी। जिसकी डिमांड 2 रुपये रखी है। यह कार कुल 60,000 किलोमीटर तक चली है। कार काफी साफ़-सुथरी है। इस पर कार पर थर्ड पार्टी इंश्योरेंस लगा हुआ है। अगरा आप इस कार की खरीद(Maruti Suzuki Wagon R 1.0 LXI  ke rate) करते हैं तो इस पर लोन और EMI का भी फायदा भी मिल रहा है। इसे मंथली  7,719 रुपये की EMI पर खरीद कर घर ला सकते हैं। कार में एक से बढकर एक फीचर आपको मिल रहे हैं। इस कीमत में ये कार आपकी फेमली के लिए बेस्ट कार हो सकती है। इतना ही नहीं ये कार आपको सफर के दौरान निराश होने का मौका नहीं देती। इसका इंजन भी कमाल का  है। 

 

2011 Maruti WagonR LXI के फीचर 

Maruti WagonR LXI कार को देश भर में खूब पंसद किया जाता है। इसकी कीमत भी बेहद  कम है। इस कार को आप 1.98 लाख रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं कार में आपको सेफ्टी फीचर (2011 Maruti WagonR LXI ke features)भी मिल जाएंगे। वहीं इसका दमदार इंजन है जो हर मौसम में बेहतर परफोर्मेंस देने में मददगार है। Maruti True Value पर एक साल 2011 की WagonR उपलब्ध है। यह कार कुल 71843 किलोमीटर अक चली हुई है। यह एक फर्स्ट ओनर कार है। इसे आप वाइट कलर में खरीद सकते हैं। इसमें 1.2L का पेट्रोल इंज लगा है और यह 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस कार पर आपको लोन और EMI के जरीए भी  खरीद सकते हैं। 5 कार की रियल तस्वीरें वेबसाइट पर आपको मिल जाएंगी। इस कार में ऑडियो सिस्टम भी मिल रहा है। कम कीमत में ये कार आपको बेहद पंसद आने वाली है।  

इन बातों पर करें गोर  


सेकंड हैंड कार की खरीद करने से पहले आपको कार चला कर  देख लेनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि इस कार में सब कुछ ठीक ठाक है तो इस आप इसकी डील  फ़ाइनल करें। अगर कार का टेम्प्रेचर नॉर्मल है तो आगे बढ़ें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें, अगर इसमें वाइब्रेशन की शिकायत (true value)या एक तरफ ज्यादा भागनने लगे तो समझ जाना कि गाड़ी ठीक नहीं है। कार से निकलने वाले धुएं का भी आपको ध्यान देना चाहिए। अगर इसमें से काला धुआं निकलता है तो आपको समझ जाना चाहिए कि कार का इंजन खराब हो सकता है। 

इंजन में ऑयल लीकेज 


कार की खरीद करने पर आपको कार के सभी जरूरी पेपर को ध्यान से चेक करना चाहिए। साथ ही आपको (best used cars) गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है। गाड़ी की RC, रजिस्ट्रेशन और इंश्योरेंस पेपर्स को भी चेक करें। आप इन सभी बातों पर ध्यान देकर कार की खरीद कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही होगा।