{"vars":{"id": "115072:4816"}}

Apple-HP के लैपटॉप पर मिल रहा  छप्परफाड़ डिस्काउंट, साथ ही मिलेंगे कई शानदार ऑप्शन 

Apple-HP : अगर आप नया साल आने से पहले अपने लैपटॉप (best laptop)खरीदना चाहते हैं ये जानकारी हम आपके लिए लाए हैं। बता दें कि  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको एक से बढ़कर  एक डिस्काउंट ऑफर्स लैपटाप पर मिल रहे हैं। यह मौका आपके लैपटाप खरीदने के लिए सही है। यहां से आप मंहगे लैपटाप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं खबर
 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप एचपी, एपल और डेल के टॉप ब्रांडेड लैपटॉप कम कीमत में खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर से इन धमाकेदार लैपटाप को शानदार डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। ये लैपटाप आपको लॉन्च प्राइस से भी आधी (best laptop under 50K)कीमत पर मिल रहे हैं। साथ ही इन लैपटाप पर आपको अन्य ऑफर भी दिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 

 

 

 

 इतने पैसों की होगी बचत 


अगर आप एक साथ पूरी कीमत(top laptops under ₹50,000) नहीं दे सकते हैं तो प्लेटफॉर्म पर आपको इन लैपटाप को किस्तों के जरीए भी खरीद सकते हैं। अमेजन पर लाखों का लैपटॉप आधी कीमत में खरीदने का शानदार मौका मिल रहा है। यहां पर हम आपको कुछ लैपटॉप डील्स के बारे में बताने जा  रहे हैं। इन धांसू लैपटाप की खरीद करने पर आप अपने हजारो पैसो की बचत कर सकते हैं।  

Apple MacBook Air Laptop


टॉप ब्रांडेड लैपटॉप खरीदने का सोच रहे हैं तो 13.3 इंच 33.74 cm की रेटीना डिस्प्ले वाला लैपटॉप आपको 37 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ खरीदने को मिल रहा है। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी  मिल रहे हैं। 8GB RAM, 256GB SSD स्टोरेज ऑप्शन भी आपको मिल रहा है। टच आईडी, एचडी कैमरा, और कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं. ये iPhone, iPad के साथ काम कर सकता है. इसकी ओरिजनल कीमत 89,900 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ केवल56,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस पर आपको 2 हजार रुपये बैंक ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप इसे नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदते हैं तो महीने में  आपको करीब 2,567 रुपये तक की ही  किस्त भरनी होगी। 

Acer Chromebook CB315-4H की कीमत

 
Acer Chromebook  लैपटाप खरीदने को प्लान कर रहे हैं तो इस लैपटॉप की ओरिजनल कीमत (Acer Chromebook ki keemat) 36,999 रुपये है। लेकिन आप इसे अमेजन से 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 16,490 रुपये में खरीद कर अपना बना  सकते हैं। इसे आप नो कॉस्ट ईएमआई के जरीए भी खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  इसकी खरीद करने के लिए शुरुआती किस्त 799 रुपये ही देनी होगी। प्लेटफॉर्म पर आपको  एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। आप इसे खरीद कर  5 हजार (Acer Chromebook par kitna milega discount)रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आप अपने पुराने लैपटॉप को भी  अपग्रेड कर सकते हैं। कम कीमत में मिल रहे धांसू लैपटाप आपके लिए बेहद बेस्ट साबित हो सकते हैं।

HP 15s लैपटॉप पर ईएमआई प्लान 


एचपी का 12th जेनरेशन Intel Core i3 लैपटॉप पर भी बंपर ऑफर (HP 15s discount offer)आपको मिल रहा है। इसे आप आधी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसे आप इस दौरान चल रही सेल में से 28 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 37,000 रुपये में खरीदने को मौका मिल रहा है।  ऐसे में अगर फिर भी आप पूरे पैसे नहीं दे सकते हैं तो आप इसे किस्तो के जरीए भी खरीद सकते हैं। अगर आपको इस लैपटाप में कमी नजर आती है तो इस ब्रांड पर  आपको 7 दिन की रिप्लेसमेंट फेसेलिटी भी मिल रही है। अगर आप इसे किस्तों के जरीए खरीदते हैं तो इसके लिए आपको हर महीने लगभग  1,794 रुपये की ही ईएमआई भरनी होगी। इसके अलावा आपको इस पर  और भी कई ईएमआई प्लान भी दिए जा रहे हैं। आप अपने बजट के हिसाब से प्लान सलेक्ट कर सकते हैं। कम कीमत में इनमें आपको कई जबरदस्त फीचर भी  मिल रहे हैं। प्लेटफॉर्म आपको और भी लैपटॉप पर बेहतरीन डील्स मिल रही हैं। इसमें लेनेवो, एचपी, डेल और एपल के और भी मॉडल्स पर आपको बंपर छूट मिल रही है।