{"vars":{"id": "115072:4816"}}

iPhone 16 Pro पर Amazon-Flipkart नहीं यहां भी मिल रही बेस्ट डील, खरीदने के लिए ग्राहकों की लगी भीड़

Best iPhone 16 Pro Price in India : नये साल की शुरूआत में अगर आप भी नया स्मार्टफोन(Cheapest iPhone 16 Pro Deals) खरीद कर घर लाना चाहते हैं तो जानकारी के लिए आपको बात दें कि Amazon-Flipkart फोन पर बेहतर डील लेकर आया है। यहां से आप फोन को बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से फोन पर Amazon-Flipkart ने बंपर ऑफर पेश किया है।

 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आईफोन पंसद करते हैं और कम कीमत में iPhone 16 Pro खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि इसे आप बेहद सस्ते दाम (iPhone 16 Pro Discount Reliance Digital)में किस तरह से खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन  की खरीद करने पर आपको बेहद पैसों की बचत कर सकते हैं। इसमें आपको फीचर भी कमाल के मिल रहे हैं। आइए जानते हैं फोन पर आपको कौन-कौन  से ऑफर मिल रहे हैं। 

 

iPhone 16 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

iPhone 16 Pro के डिस्काउंट (Discount offer on iPhone 16 Pro)ऑफर के साथ आपको बेहद कम दाम में मिल रहा है। इसमें आपको फीचर भी मिल जाएंगे। फोन की बैटरी दमदार है। यहां से आप फोन को सिर्फ 1,08,900 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। ऐसे में ये बेस्ट डील बन जाती है। फाने की खरीद करने पर आपको  (Best iPhone 16 Pro Price in India)11 हजार रुपये की फ्लैट छूट का फायदा मिल रहा  है। इसके साथ ही कंपनी फोन पर ICICI Bank Credit Card के साथ 5000 रुपये की छूट दे रही है। इससे फोन की कीमत में काफी कटौती देखने को मिल जाती है। इसे आप  16 हजार रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।  इन सभी ऑफर को मिला कर देखा जाए तो iPhone 16 Pro की कीमत 103,900 रुपये तक रह जाती है।

 

iPhone 16 Pro पर मिलने वाली छूट


दूसरी तरफ विजय (iPhone 16 Pro Vijay Sales Offers) सेल्स से भी iPhone 16 Pro पर  आपको बंपर ऑफर दे रहा है। ये फोन कम कीमत में आपको कई एडवांस फीचर ऑफर कर रहा है। जहां से आप लेटेस्ट आईफोन 16 प्रो पर 17,500 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको कैमरा जबरदस्त मिल रहा है। डिस्काउंट मिलने पर इस फोन की कीमत काफी कम हो जाती है। ऐसे में इसकी कीमत  1,06,900 रुपये रह गई है। जिसमें कोई बैंक (iPhone 16 Pro HDFC Credit Card Discount)या अन्य ऑफर नहीं है। फोन की खरीद करने पर आपको सीधे 13 (Amazon vs Flipkart iPhone 16 Pro Price)हजार की बचत करने का मौका मिल रहा है। HDFC Bank Credit/Debit कार्ड EMI ऑप्शन के साथ फोन पर एक्स्ट्रा 4500 रुपये का डिस्काउंट भी आप पा सकते हैं। इससे इसकी कीमत 1,02,400 रुपये रह जाती है। कम कीमत में ये फोन आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। 

 

Amazon-Flipkart पर इतनी होगी स्मार्टफोन की कीमत 


अमेजन फोन पर एक्सचेंज ऑफर(iPhone 16 Pro Exchange Offer Amazon) भी दे रहा है जिसकी मदद से आप फोन पर काफी पैसे बचा सकते हैं। वहीं, इस वक्त Amazon और Flipkart पर iPhone 16 प्रो 1,12,900 रुपये की कीमत में बेचा जा रहा है। अगर आप फोन की खरीद करते हैं तो इस पर आपको बैंक (iPhone 16 Pro ICICI Bank Discount)ऑफर का फायदा भी मिल जाएगा। इस छूट का फायदा  दोनों प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं साथ ही  बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे।