Movie prime

Weekend Trip : अक्टूबर में घूमने का बना रहे प्लान तो पार्टनर के साथ इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार

Place Visit In October : सितंबर का महिना बितने वाला है और अक्टूबर माह की शुरूआत होने वाली है। ऐसे में इस भागा दौड़ी भरे समय में अपने परिवार को समय देना भी बहुत जरुरी है। ऐसे में रिश्तों को सुगम बनाए रखने के लिए पार्टनर एक दूसरे का ख्याल रखते हैं। साथ ही क्वालिटी टाइम बिताने चाहते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ क्विलिटी टाइम बिताना चाहते हैं। तो ये खबर आपके लिए ही है।

 
Weekend Trip : अक्टूबर में घूमने का बना रहे प्लान तो पार्टनर के साथ इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप अक्टूबर के इस सुनहरे मौसम में पार्टनर के साथ घूमने के लिए प्लान बना रहे है तो हम आपको इस खबर के माध्यम से ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जहां पर आपको जन्नत का दिदार होगा। क्योंकि अक्टूबर के महीने में घूमने (best places to visit in october)के लिए ये जगहें एकदम परफेक्ट रहेगी।आइए विस्तार से जानते हैं इन जगहों के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

पार्टनर के साथ मैसूर भी है बेस्ट


आपको बता दें कि कर्नाटक का एक महानगर मैसूर में वास्तुकला और प्राकृतिक नजारे देखने के लिए बहुत फेमस है। ये शहर अपने किले और कई जगहों के लिए काफी फेमस है। बता दें कि ये महल शहर के पूर्व में चामुंडी पहाड़ियों के करीब स्थित है। मैसूर महल की खूबसूरती (places to visit with partner)लाखों पर्यटकों को अपनी आकर्षित करती है। अगर आप भी इस जगह की सैर करना चाहते हैं तो यहां जाने के लिए आपको टिकट खरीदनी होगी।


नैनीताल हिल स्टेशन 


उत्तराखंड का नैनीताल हिल स्टेशन भी एक बेहतरीन जगहों में से एक है। आप यहां कई खूबसूरत जगहों पर घूमकर अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। नैनीताल झील, टिफिन टॉप, पंगोट और किलबरी पक्षी अभयारण्य, नैना पीक, इको केव गार्डन, पंत जीबी पंत (october plan for tour)हाई एल्टीट्यूड चिड़ियाघर, स्नो व्यू पॉइंट, नैना देवी मंदिर, सरिता ताल ताल नैनीताल और सुकुण्डा ताल नैनीताल जैसी खूबसूरत जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। इसी के साथ नैनीताल में आपको रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रेकिंग, पैराग्लाइडिंग और केबल कार की सवारी करने का मौका भी मिल सकता है।


गोवा भी है बेस्ट


अगर बात पार्टनर के साथ घूमने की आती है तो गोवा भी परफेक्ट रहेगा(Partner ke sath kha ghumne jaye)। यहां आप अपने पार्टनर के साथ बीच पर घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां पर समुद्र किनारे अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। गोवा आने के बाद आप अगुआड़ा किला और मोरजिम बीच जैसी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं