Movie prime

Raksha Bandhan पर भाई-बहनों के साथ करें ट्रिप प्लान, यादगार बन जाएगा सफर 

Travel Destination : गर्मियों की छुट्टियों  में अगर आप कहीं घूमन नहीं जा पाए तो आप रक्षाबंधन पर पहने बहन भाई के साथ घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं। इस बार काफी लॉन्ग (Budget Travel Destinations) वीकेंड पड़ रहा है। जिसकी वजह से इस दौरान आपको आपनी फैमिली के साथ क्वालिटि टाइम स्पैंड करने का मौका मिल जाएगा। साथ ही आप इस बार 5 दिन की छुट्टी मना सकते हैं।
 
Raksha Bandhan पर भाई-बहनों के साथ करें ट्रिप प्लान, यादगार बन जाएगा सफर 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप रक्षाबंधन पर कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आप उत्तराखंड और राजस्थान की कुछ खास जगहों पर जा सकते हैं। यहां (long weekend) पर आप काफी अच्छा समय बिता सकते हैं। साथ ही आपको इससे काफी लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं इस जगहों की लोकेशन के बारे में। 


उत्तराखंड के इस पार्क को कर सकते हैं वीजिट


आप राखी पर अपने भाई बहन के साथ उत्तराखंड में स्थित जिम कॉर्बेट (Jim Corbett- Uttarakhand) पार्क में जा सकते हैं। यहां तक जाने के लिए भारतीय रेलवे भी एक अच्छा ऑप्शन है। ट्रेन यात्रा कर आप उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट जा सकते हैं। आपको सबसे पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन से आप रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी होगी। ये ट्रेन सीधा रामनगर जाती है। यह जगह बड़ी संख्या में बाघों के घर यानी कॉर्बेट (Travel Destinations For Raksha Bhandan) नेशनल पार्क के लिए जानी जाती है। इसके अलावा यहां पर आपको घने पेड़-पौधे और हरे-भरे पहाड़ भी दिखने को मिल सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि दिल्ली से जिम कॉर्बेट की दूरी करीब 245 किलोमीटर है। हालांकि, बजट के मामले में ये जगह काफी महंगी है, लेकिन ट्रेन का किराया काफी कम है।


राजस्थान के बीच ये सुदंर जगह है बेहद खास


नीमराना दिल्ली-जयपुर हाईवे के बीच अलवर में स्थित बहुत ही सुंदर जगह है। ये फोर्ट काफी ऐतिहासिक इमारत है। यहां पर आपको म्यूजिक फेस्टिवल के साथ-साथ कई तरह के कल्चरल (brother sister memorable day) इवेंट भी देखने को मिल सकते हैं। वहीं इसके अलावा आपको यहां पर आकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी शाही महल में आ गए हैं। अगर बात करें इसकी लोकेशन की तो ये दिल्ली से सबसे नजदीक है। दिल्ली से नीमराना की दूरी करीब 75 किलोमीटर है। जिन लोगों को लंबा सफर करना पसंद नहीं है, उनके लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हैं।


लैंसडाउन में कर सकते हैं जाने का प्लान


अगर आप राखी में आप अपने भाई-बहन को उत्तराखंड के गढ़वाल स्थित लैंसडाउन हिल स्टेशन पर घुमने जाते हैं तो आपकी ये ट्रीप काफी यादगार बन सकती है। यहां पर साल के 365 दिन ठंडक रहती है, तो यहां पर आपको गर्मी से भी राहत मिल जाएगी। अगर बात करें लैंसडाउन की लोकेशन की तो ये (best place for family vacations) दिल्ली से महज 245 किलोमीटर दूर है। यहां पर आपको तारकेश्वर मंदिर, भुल्ला झील और हरे-भरे पहाड़ देखने को मिल जाएंगे। यहां पर आप आसानी से दिल्ली नेशनल हाईवे (NH534) के जरिए 6 से 7 घंटे के अंदर पहुंच जाएंगे।