Movie prime

Oldest Monk : ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी शराब, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते हैं दो फ्लेट 

Fact About Liquor : देश भर में शराब का सेवन करने वालों की कोई कमी नहीं है। ऐसे में जो लोग लगातार ही शराब का सेवन करते हैं उन्हें कई तरीके की परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। वहीं (bottle of liquor) शराब के शौकीन लोगों के लिए ये बात भी महत्व रखती है कि वो कौन सी क्वालिटि की शराब की चुसकिया ले रहे हैं। जिसकी वजह से वो तरह तरह के ब्रांडस पर पैसा खरचते हैं। ताकि उन्हें एक बेहतरीन किस्म की शराब नसीब हो। 
 
Oldest Monk : ये हैं दुनिया की सबसे पुरानी शराब, एक बोतल की कीमत में खरीद सकते हैं दो फ्लेट 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दुनिया में आपको कई तरीके की शराब मिल जाती है। ऐसे में कई शराबें काफी महंगी होती है तो वहीं कुछ शराबे काफी ही ज्यादा सस्ती होती है। आमतौर पर आपने लोगों की जुबां से (duniya ki sabse purani sharab) ये बात तो सुनी ही होगी कि जितनी पुरानी शराब उतने महंगे दाम। ऐसे में आज हम आपको दुनिया की सबसे पुरानी शराब के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 

 


ये हैं दुनियां की सबसे पुरानी शराब की बोतल 


जैसा की हम जानते हैं कि शराब का सेवन करने वाले लोग दुनियां भर में दिख जाते हैं। केवल इतना ही नहीं शराब पीने वाले लोगों को अलग-अलग प्रीमियम और कई तरह की (oldest wine of the world) शराब का सेवन करने का चाव होता है। ऐसे में शराब को लेकर अक्सर ये बात कहीं जाती है कि शराब जितनी पुरानी होती है, उसका स्वाद उतना ही निखरकर आता है। जिसका मतलब है कि उसका टेस्ट काफी बेहतर हो जाता है। किंतु क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पुरानी शराब की बोतल कौन सी है। 

 


1700 वर्ष की है दुनिया की सबसे पुरानी शराब 


स्पायर वाइन बोतल को विश्व की सबसे पुरानी शराब माना जाता है। जानकारी के मुताबिक यह बोतल जर्मनी के प्फाल्ज हिस्टोरिकल म्यूजियम के अंदर डिस्पले की गई है। साथ ही साथ इस शराब को लेकर माना जाता है कि 1867 में एक रोमन जोड़े के कब्र से निकाला गया था। उस वक्त ताम्बे  का एक (what is the price of Spire Wine) डिब्बा मिला है, जो 1700 वर्ष पुराना है। उस वक्त 16 बोतलों में एकमात्र बोतल थी, जिसकी सील बची हुई थी। इसमें शराब को रिजर्व करने के लिए ऑलिव ऑयल डाला गया था। यह बोतल करीब 325 ई.सी. से 350 ई.सी. के बीच की है। वहीं आज तक के इतिहास के अंदर कोई ऐसी शराब प्राप्त नहीं हुई। यहीं वजह है कि इस शराब को दुनिया की सबसे पुरानी शराब का दर्जा दिया है। 

 


शराब पीने से लगातार हो रहा है लोगों की सेहत को नुकसान


आपको बता दें कि हमारे देश में शराब पीने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ ही चली जा रही है। वहीं पर अगर वैश्विक स्तर के ऊपर बात करें तो यहां पर शराब की खपत भी लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। वहीं पहले की तुलना में अब लोग ज्यादा शराब का सेवन करते हैं। लेकिन आपको पता (age of Spire Wine) होना चाहिए कि शराब स्वास्थ्य के लिए कितनी हानिकारक है। किंतु शराब का सेवन करने वाले लोगों को अलग-अलग क्लालिटी की शराब पीना बेहद ही ज्यादा पसंद आता है। केवल इतना ही नहीं कई शराबी तो इस तरीके से स्वाद लेकर भी शराब का सेवन करते हैं। जैसे वो कोई जूस पी रहे हैं।