Mandi Best Tourist Place: इस गुलाबी ठंड में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो एक्सप्लोर करें मंडी के ये बेस्ट टूरिस्ट प्लेस
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारत में ना सिर्फ ढेरों हिल स्टेशन्स हैं बल्कि एक से बढ़कर एक खूबसूरत नजारों वाली जगहें हैं। घूमक्कड़ो के लिए तो हमेशा से ही पहाड़ और वादियों की तरफ एक खास आकर्षण रहा हैं। ऐसे में आपको बता(Mandi Tourism) दें कि हिमाचल प्रदेश का एक ऐसा जिला है जहां की खूबसूरती ना सिर्फ आपका मन मोह लेगी बल्कि यहां का अनुभव आपको कहीं और नहीं मिलेगा। आइए विस्तार से जानते हैं इस जगह के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
मंडी की खुबसुरती
मंडी की खुबसुरती तो कुदरत का करिश्मा है, जहां एक विशाल डैम का निर्माण किया गया है। मंडी से कुल्लू की ओर जाते समय, यह डैम आपके रास्ते में आएगा। पर्यटक दूर-दूर से इस डैम का दीदार करने आते हैं, जो हाइड्रो एनर्जी भी जनरेट करता है।(Best Places To Visit In Mandi) इसके अलावा इस डेम में बरसात के मौसम में पानी की निकासी के लिए अधिकतर गेट खुले रहते हैं। पानी का यह प्रवाह और उसके साथ ही गेटों का खुलना, अपने आप में एक अद्भुत नज़ारा प्रस्तुत करता है। जो पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर लेता है।
जोगिंदर नगर के प्राकृतिक दृश्यों का आनंद
मंडी जिला से कुछ ही दूरी पर स्थित जोगिंदर नगर भी आप जा सकते हैं। यह मंडी राज वंश के राजा जोगिंदर सिंह सेन के नाम पर पड़ा है। राजा ने यहां की सुंदरता देख यहां अपनी कोठी बनवाने का निर्णय लिया। इस जगह के चारों ओर घने जंगलों का सौंदर्य और भी (Mandi Best Tourist Place)मनमोहक हो जाता है। आपको बता दें कि प्राकृतिक दृश्यों के साथ-साथ यहां के स्थानीय आकर्षण भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं।
फेमस पिकनिक स्पॉट
मंडी से लगभग कुछ ही दूरी पर स्थित यह झील, स्थानीय निवासियों के लिए एक फेमस पिकनिक स्थल है। इस यहां की सुंदरता एकदम मंत्रमुग्ध करने वाली है कि यहां एक बार जाने वाला पर्यटक दूसरी बार फिर लौटने के लिए तैयार रहता है। लेकिन यह जगह(Himachal Pradesh ke best places) अभी भी टूरिस्टों से वंचित है, जो कि इसकी सुंदरता को और भी बढ़ाता है। आपको बता दें कि झील के आसपास की हरियाली और शांत वातावरण, यहां की शांति को बनाए रखते हैं।