Movie prime

Petrol diesel rates : पेट्रोल- डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट जारी, चेक करे नए भाव

Oil marketing companies : अपनी गाड़ियां बाइक में पेट्रोल या डीजल करवाने के लिए पेट्रोल पंप पर तो हम सब जाते ही है। ऐसे में हमें उसके ताजा भाव के बारे में भी जानकारी जरूरी चाहिए। आज की स्कूल में हम आपको बताने जा रहे हैं पेट्रोल डीजल के लेटेस्ट भाव के बारे में, आइए खबर में चेक करते हैं कि क्या है पेट्रोल डीजल की नई कीमतें।
 
Petrol diesel rates : पेट्रोल- डीजल की कीमतों को लेकर बड़ा अपडेट जारी, चेक करे नए भाव

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol diesel rates ) ना तो बढ़ रही हैं और ना ही घट रही हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. 25 अक्टूबर के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil marketing companies ) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है. 
25 अक्टूबर के लिए भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें एक समान हैं और यहां कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के भाव लंबे समय से नहीं बदले गए हैं. आखिरी बार मार्च में तेल की कीमतों में संशोधन हुआ है लेकिन उसके बाद से कोई राहत नहीं मिली है. 

मार्च में हुई थी कटौती


इस साल मार्च में आखिरी बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था. 14 मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया गया था और पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2-2 रुपए प्रति लीटर का बदलाव किया गया था. हालांकि उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं. 

दिल्ली समेत इन महानगरों का हाल (Petrol price in Delhi)


दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत की बात करें तो ये  94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है. इसके अलावा मुंबई (Petrol price in Mumbai) में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है. 

वहीं कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 90.76 रुपए है. आखिर में चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है. 

दूसरे शहरों का हाल


शहर         पेट्रोल     डीजल
बेंगलुरु     102.86     88.94
लखनऊ     94.65     87.76
नोएडा     94.66     87.76
गुरुग्राम     94.98     87.85
चंडीगढ़     94.24     82.40
पटना     105.42     92.27

सुबह अपडेट होते हैं दाम  

 
बता दें कि हर दिन सुबह 6.30 बजे देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के भाव को संशोधित करती हैं. अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. वैसे तो पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बदली हैं.


कैसे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट?


दरअसल, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट तय किए जाते हैं. ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह बदलती हैं. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.