Movie prime

IRCTC लाया ‘Bali’ घूमने का किफायती टूर पैकेज, विदेश घूमने में लगेगा केवल इतना खर्च

IRCTC Tour Package: आईआटीसी आए दिन नए टूर पैकेज लाता रहता है। ऐसे में अगर आप परिवार या पार्टनर के साथ कहीं विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि आईआरसीटीसी बाली के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है।इस पैकेज के जरिए आप बाली के अलावा कई खूबसूरत जगह की सैर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
IRCTC लाया ‘Bali’ घूमने का किफायती टूर पैकेज, विदेश घूमने में लगेगा केवल इतना खर्च

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी काम से फ्री होकर कहीं घूमने का सोच रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। आईआरटीसी आपके लिए बाली की सैर कराने का एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। दरअसल, आपको बता दें कि IRCTC का ये पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।(IRCTC indonesia tour package) आप इस पैकेज के द्वारा कम खर्चे में कई जगहों की सैर कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस पैकेज के बारे में खबर के माध्यम से।

 

बाली घूमने का शानदार मौका 


जैसा कि आप जानते हैं कि IRCTC कई तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए पैकैज लेकर आता है। ऐसे में आईआरटीसी बाली घूमने का शानदार मौका लेकर आया है। IRCTC ने इस पैकेज का नाम PUJA SPECIAL AMAZING BALI EX MUMBAI दिया है। इसके तहत बाली की तमाम खूबसूरत जगहों (IRCTC Tour Package)की सैर कराई जाएगी। कई धार्मिक स्थलों की सैर कराई जाएगी।


मात्र इतना है किराया


अगर बात करें इस टूर पैकेज के खर्चें की तो इसमें सिंगल एडल्ट के 99600 रुपये है और एडल्ट (डबल)- 89900 रुपये है। वहींएडल्ट (Triple Occupancy)- 89900 रुपये है और चाइल्ड विद बेड (2-11 साल)- 84700 रुपये है। जबकि चाइल्ड विदाउट बेड(irctc indonesia trip) (2-11 साल)- 80200 रुपये है।

यात्रा से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स


अगर आप भी इस टूर पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दे कि इसका लुत्फ उठाने के लिए फ्लाइट के समय से 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें।अगर फ्लाइट छूट जाती है तो उसके लिए IRCTC जिम्मेदार नहीं होगा।उड़ान के दौरान खाना (bali ke tour me kitna hoga kiraya)और ड्रिंक्स पैकेज के आधार पर दिया(plan to visit bali) जाएगा।बच्चों (02 से 11 वर्ष) और शिशु का आयु प्रमाण लाना जरूरी होगा। जल्दी चेक इन और देर से चेक आउट के लिए भुगतान किया जाएगा। होटल में किसी भी अतिथि से हुए नुकसान के लिए वह जुर्माना देगा