Movie prime

Petrol Diesel Prices: गांधी जयंती पर सस्ता हो गया डीजल-पेट्रोल, चेक करें अपने शहर के फ्युल प्राइस

Petrol Diesel Price Today: आपको बता दें कि ग्लोबल मार्केट में एक बार फिर कच्चे तेल के भाव75 डॉलर के करीब दर्ज किए गए हैं। इसके चलते आज सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी गई हैं। क्रुड ऑयल में हल्की तेजी के चलते भी गांधी जयंती के दिन आपको डीजल-पेट्रोल सस्ता मिल रहा हैं...
 
Petrol Diesel Prices: गांधी जयंती पर सस्ता हो गया डीजल-पेट्रोल, चेक करें अपने शहर के फ्युल प्राइस

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की किमतें पहले लगातार नीचे गिरती जा रही थी लेकिन अब फिर से ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव 75 डॉलर के करीब पहुंचता दिख रहा है. लेकिन आपको जानकर खुशी होगी कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जन्‍मदिन के अवसर पर आज देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट नीचे आए हैं।

क्रुड ऑयल एक बार फिर 75 डॉलर प्रति बैरल की तरफ बढ़ रहा है। लेकिन फिर भी आज सरकारी तेल कंपनियों ने ज्‍यादातर शहरों में तेल की कीमतों में कटौती की है. आज के पेट्रोल-डीजल के घटते दाम की सबसे खास बात यह हैं कि जहां पर गांधी जी ने अपने कदम रखे थे फिर चाहे गुजरात हो, बिहार या पश्चिम बंगाल उन शहरों में खासकर फ्युल के रेट घटाए गए हैं। 

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए फ्युल रेट के अनुसार, गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में पेट्रोल 50 पैसे सस्‍ता होकर 94.50 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 50 पैसे गिरा और 90.17 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 32 पैसे सस्‍ता होकर 105.74 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 30 पैसे टूटकर 92.57 रुपये लीटर बिक रहा है. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में आज पेट्रोल 72 पैसे सस्‍ता हुआ और 104.66 रुपये लीटर बिक रहा, जबकि डीजल 68 पैसे टूटकर 91.48 रुपये लीटर है.


कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी तेज उछाल दिख रहा है. ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 74.62 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी गिरावट के साथ 70.98 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.


चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम -
– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर


इन शहरों में बदल गए रेट -
– अहमदाबाद में पेट्रोल 94.50 रुपये और डीजल 90.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 105.44 रुपये और डीजल 92.57 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जलपाईगुड़ी में पेट्रोल 104.66 रुपये और डीजल 91.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट -
आपको बता दें कि पुरे देशभर में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई किमतें अपडेट कर दी जाती हैं। सुबह 6 बजे ही हर रोज यह रिपोर्ट जारी कर दी जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.