महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये देगी सरकार, इस तारीख को आएगी Subhadra Yojana की पहली किश्त
Trending Khabar tv (ब्यूरो)। महिलाओं की आर्थिक मजबूती के सरकार हर साल नयी स्कीम लेकर आती है। हल ही में इसी के चलते सरकार ने सुभद्रा योजना की शुरुआत की है। आपको बता दें, योजना के तहत महिलाओं को हर साल 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी। ये पैसा साल में दो बार 5,000 रुपये की किश्तों (subhadra yojana eligibility) में दिया जाएगा। आज इस खबर में हम जानेंगे इस साल ये किश्तें कब-कब महिलाओं के बैंक अकाउंट में आएगी। इससे पहले बता दें, 17 सितंबर 2024 को भुवनेश्वर ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुभद्रा योजना शुरू की गई थी। ये भारत की आजतक की सबसे बड़ी महिला-केंद्रित योजना मानी जा रही है। प्रधानमंत्री के अनुसार इस योजना से 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को सीधा फायदा मिलेगा।
जानें क्या है सुभद्रा योजना?
सुभद्रा योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले पांच साल (2024-2029) के दौरान 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। हर साल 10,000 रुपये दिए जाएंगे, जो दो किश्तों में मिलेंगे। पहली किश्त 5,000 रुपये राखी पूर्णिमा के दिन (subhadra yojana status check) और दूसरी किश्त 5,000 रुपये अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस यानी 8 मार्च को दी जाएगी। यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजा जाएगा। योजना के शुरू होते ही 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में रकम जमा कर दी गई है।
सुभद्रा योजना से ये मिलेंगे फायदे
मिलेगा आर्थिक फायदा: महिलाओं को 5 साल में 50,000 रुपये की मदद मिलेगी, हर साल 10,000 रुपये।
सुभद्रा कार्ड के बेनेफिट: लाभार्थियों को सुभद्रा कार्ड मिलेगा, जिसे एटीएम और डेबिट कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह महिलाओं की पहचान और वित्तीय लेनदेन में मदद करेगा।
डिजिटल ट्रांजेक्शन पर भी इनाम: डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए, हर ग्राम पंचायत या शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिजिटल लेनदेन (subhadra yojana online apply date) करने वाली 100 महिलाओं को 500 रुपये का एक्स्ट्रा इनाम मिलेगा।
जानें कौन कर सकता है आवेदन?
योजना में वही महिलाएं शामिल हो सकेंगी जो ओडिशा की निवासी हैं और जिनकी उम्र 21 से 60 साल के बीच है।
जिन महिलाओं को पहले से किसी सरकारी योजना (subhadra yojana beneficiary list) के तहत 1,500 रुपये प्रति माह या इससे ज्यादा की मदद मिल रही है, वे सुभद्रा योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।
कब तक आएगी पहली किश्त?
पहली किश्त 5,000 रुपये की राखी पूर्णिमा के मौके पर दी जाएगी और दूसरी किश्त 8 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दी जाएगी।
कहां लागू होगी योजना?
यह योजना ओडिशा के सभी 30 जिलों में लागू की जाएगी, ताकि हर पात्र महिला को इसका फायदा मिल सके।
ऐसे करें आवेदन
महिलाएं सुभद्रा योजना के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन (subhadra yojana online form) दोनों तरीकों से आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया: सुभद्रा योजना के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
ऑफलाइन आवेदन प्रोसेस: आंगनवाड़ी केंद्र, ब्लॉक कार्यालय, मो सेवा केंद्र, और कॉमन सर्विस सेंटर से फॉर्म प्राप्त कर सकती हैं। आवेदन पत्र नि:शुल्क मिलेंगे और इन्हें इन्हीं केंद्रों पर जमा किया जा सकेगा।
आवेदन के लिए ये है जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड
आधार से लिंक मोबाइल नंबर
आधार-सक्षम और डीबीटी-सक्षम बैंक खाता
कौन नहीं है पात्र? (subhadra yojana documents)
21 साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं।
सार्वजनिक पदों पर बैठे प्रतिनिधि।
जो महिलाएं अन्य सरकारी योजनाओं से 1,500 रुपये से ज्यादा की वित्तीय सहायता ले रही हैं, वे इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगी।
इस तारिख को आएगा पैसा
पहली किश्त राखी पूर्णिमा 2025 पर मिलेगी। राखी पूर्णिमा 9 अगस्त 2025 को होगी। वहीं, दूसरी किश्त 8 मार्च 2025 को दी जाएगी। (subhadra yojana installment)