Movie prime

IRCTC लाया कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का शानदार टूर पैकेज, इतना लगेगा खर्च

Kashmir Tour: अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही हैं। दरअसल, बता दें कि भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर के लिए टूर पैकेज लॉन्च किया है। आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
IRCTC लाया कश्मीर की हसीन वादियों में घूमने का शानदार टूर पैकेज, इतना लगेगा खर्च

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कश्मीर जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता हैं। भारत समेत पूरी दुनिया के सबसे पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है।आईआरसीटीसी लोगों (Kashmir Tour)के लिए नए-नए टूर पैकेज लॉन्च करती रहती है। अगर आप भी कश्मीर घूमना चाहते हैं( IRCTC Kashmir Tour ex Ranchi Tour)तो आईआरसीटीसी एक सस्ता और बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।


पैकेज की डिटेल्स


अगर इस टूर पैकेज का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें कि इस टूर पैकेज का नाम है Kashmir-Heaven on Earth है। इस पैकेज की शुरुआत झारखंड की राजधानी रांची से होगी।यह टूर पैकेज  6 दिन और 5 रात का है। इसमें आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम की सैर करने(Kashmir Tour package me kitna lgega kharch) का मौका मिल रहा है।इस पैकेज का फायदा आप अक्टूबर में 18 तारीख से उठा सकते हैं। इस पैकेज में आपको हाउसबोट में सफर करने का मौका मिल रहा है।

फ्लाइट से होगी यात्रा


आपको बता दें कि इस पैकेज में आपको रांची से दिल्ली और दिल्ली से श्रीनगर जाने (IRCTC Kashmir Tour)और आने के लिए फ्लाइट की टिकट मिलेगी। इसके साथ ही आपको होटल में ठहरने का मौका मिलेगा।


इतना होगा खर्चा


बात करें इस पैकेज में होने वाले खर्चे की तो कश्मीर के इस पैकेज में आपको पैसे ऑक्यूपेंसी के (Indian Railway)हिसाब से देने होंगे। सिंगल ऑक्यूपेंसी में आपको 53,930 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा। वहीं, दो लोगों को 49,560 रुपये और तीन लोगों को 48,190 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा।