Movie prime

क्या CIBIL Score ज्यादा चेक करने से होता है डाउन? जानिये RBI का नियम

how to check credit score - लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर का अच्छा होना बहुत जरूरी है। अगर आपका सिबिल स्कोर है तो आपको लोन देने से मना कर सकता है। ऐसे में सिबिल स्कोर (CIBIL Score) से जुड़े कई सवाल लोगों के मन होते हैं। आज हम इस आर्टिकल में आपके हर सवाल का जवाब देंगे। बहुत से लोगों का मानना है कि सिबिल स्कोर को बार बार चेक करने से डाउन होता है या नहीं। तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से समझते हैं- 
 
क्या CIBIL Score ज्यादा चेक करने से होता है डाउन?  जानिये RBI का नियम

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : CIBIL Score वो स्कोर है, जिसे देखकर बैंक (latest bank news) आपको लोन देने के लिए तैयार रहते हैं। CIBIL Score का दायरा 300 से 900 के बीच में होता है। ऐसे में जितना आपका स्कोर 900 के पास रहेगा, उतना आपकी फाइनेंशियल कंडीशन के लिए अच्छा होता है। कोविड के बाद से लोन लेने की संख्या में जबरदस्त उछाल आया है।


इसलिए सभी लोग CIBIL Score से जुड़े हर सवाल को क्लियर करना चाहते हैं। बहुत में से एक सबसे बड़ा सवाल है कि अगर हम बार-बार CIBIL Score को चेक करते हैं, तो क्या वो डाउन हो जाएगा? हमारा इसके लिए जबाव है, हां भी और नहीं भी। चलिए बताते हैं आखिर ऐसा क्यों है।
 

ये है इस बड़े सवाल का आसान जबाव 


दरअसल CIBIL Score ग्राहक की पास्ट हिस्ट्री की एक रिपोर्ट (A report of past CIBIL history) होती है, जो बैंक को बताती है कि कब लोन लिया गया है और कब लोन के बारे में पूछताछ की गई है। अगर आप खुद CIBIL Score को चेक कर रहे हैं, तो आपके CIBIL Score पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसके अलावा अगर आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो लोन देने वाली कंपनी आपके CIBIL Score को चेक करेगी। जब कंपनी चेक करे तो आपका CIBIL Score डाउन हो सकता है।


800 के ऊपर होना चाहिए सिबिल स्कोर


इसलिए ज्यादा लोन के लिए इंक्वायरी (Inquiry for loan) मत करिए। आप अपना सिबिल स्कोर कितनी बार भी चेक कर सकते हैं, उससे कोई भी परेशानी नहीं है। साथ ही कोशिश करिए कि सिबिल स्कोर 800 के ऊपर रहे। अगर नहीं है तो लोन या फिर क्रेडिट कार्ड के बिल्स (credit card bills) टाइम से भरिए, जिससे आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बूस्ट (credit history boost) होगी।


एक साथ कई लोन लेने से बचें


साथ में एक साथ ज्यादा लोन लेने से बचना चाहिए। लोन तो मिल जाता है, पर उसे चुकाने में 1 से 2 EMI आगे खिसक जाती है। जिससे  CIBIL Score पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता ही है।