Movie prime

UP के इस बीच को देख भूल जाएंगे गोवा, जरूर बनाएं घूमने का प्लान

UP Chuka Beach : अक्सर जब बीच पर घूमने की बात आती है तो ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ गोवा का प्लान करते हैं।ऐसे में आपको बता दें कि भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में भी एक खूबसूरत बीच स्थित है, लेकिन इस बीच के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ऐसे में अगर आप ज्यादा दूर यात्रा किए बिना वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो अपने परिवार के साथ यूपी के इस समुद्र तट पर जा सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
 
 
UP के इस बीच को देख भूल जाएंगे गोवा, जरूर बनाएं घूमने का प्लान

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : कई लोग गोवा, केरल और अंडमान जैसे पहाड़ी इलाकों और समुद्र तटों पर जाने की योजना बनाते हैं। लेकिन अगर आप दिल्ली, यूपी या आसपास के इलाकों में रहते हैं तो आपको दूर जाने की जरूरत नहीं हैं। यहां पर वैसे तो घूमने लायक कई जगहें हैं। ऐसे ही यूपी में एक ऐसी (tarvel in uttar pradesh)जगह है जहां पर आप बिल्कुल गोवा के बीच के नजारे ले सकते हैं । आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

बिता सकते हैं सुकून भरा वक्त 


गोवा एक ऐसी जगह है जो हर कपल्स की लिस्ट में जरूर शामिल होती है।यहां पर समंदर की लहरें, दूर तक फैले बीच हरियाली और रंग-बिरंगी वास्तुकला जैसी कई चीजें हैं जो गोवा की तरफ पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। लेकिन हम गोवा की बात नहीं कर रहे हैं हम उत्तर (chuka beach in pilibhit District)प्रदेश की बात कर रहे हैं, क्योंकि गोवा जाने में काफी अच्छा बजट चाहिए होता है। यहां पर एक ऐसी जगह है जहां पर आपको गोवा की तरह ज्यादा भीड़ भाड़ भी नहीं मिलेगी और आप एक सुकून भरा वक्त बिता सकते हैं।

यूपी का चूका बीच 


उत्तर प्रदेश में घूमने के लिए वैसे तो कई जगहें है। फिलहाल बात कर लेते हैं उत्तर प्रदेश में मौजूद चूका बीच की, जहां पर आपको प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही एडवेंचर का मजा भी मिलेगा।चूका बीच उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में है। यहां पर एक खूबसूरत झील है जहां का(UP me ghumne ki jagah) नजारा किसी बीच से कम नहीं है।इसलिए इस जगह को झील के नाम से ही चूका बीच नाम दिया गया है। आपको बता दें कि वैसे तो यह एक हिडन प्लेस है, लेकिन अब लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो चुका है।

एडवेंचर लवर के लिए बेस्ट


आपको बता दें कि चूका बीच पर आपको प्रकृति के खूबूसरत नजारे तो देखने को मिलेंगे ही और साथ में यहां पर विजिट करना काफी। दरअसल पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बारे में तो ज्यादातर लोगों को पता है और चूका बीच टाइगर रिजर्व के अंदर ही मौजूद है। आप यहां पर जंगल सफारी (chuka beach in up)भी कर सकते हैं और साथ में चूका बीच भी विजिट करें। ये बीच करीब 17 किलोमीटर लंबा और दो किलोमीटर चौड़ा है। यहां पर आपको जन्नत का एहसास होगा।