Movie prime

UP में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां के खूबसूरत बीच पर मिलेगा विदेश जैसा एहसास

Pilibhit Chuka Beach News: अक्सर लोग अपने काम से फ्री होकर कहीं घूमने का प्लान करते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग अपनी फैमिली के साथ गोवा जाने का प्लान करते हैं। लेकिन अगर ऐसा हो जाएं जिसमें आप उत्तर प्रदेश में ही गोवा जैसे बीच के नजारे ले पाएं। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से यूपी के एक ऐसे ही बीच के बारे में बताने वाले हैं। जहां की खूबसूरती के बीच आप शांति से वक्त बिता सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
 
 
UP में मिलेगा गोवा की ट्रिप का मजा, यहां के खूबसूरत बीच पर मिलेगा विदेश जैसा एहसास

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :दरअसल, हम बात कर रहे हैं शारदा सागर डैम के किनारे पर है चूका बीच।यहां पर जाकर आप नेचर की खूबसूरती के बीच शांति से वक्त बिता सकते हैं और साथ ही में आपको रोमांच का एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इसस बीच पर (pilibhit famous beach )आपको गोवा की तरह ज्यादा भीड़ भाड़ भी नहीं मिलेगी और आप यहां शांति से अकेले में वक्त बिता सकते हैं। आइए जानते हैं इस बीच के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 

चुका बीच की खासियत 


चुका बीच की खासियत यह है कि यहां पर भारत के बाकी सारे बीच पर बहुत ज्यादा भीड़(Chuka Beach ki khasiyat) देखने के लिए मिलती है। लेकिन चुका बीच बिल्कुल शांत है। छुट्टियों से लेकर हनीमून तक के लिए भी लोग यहां पर आते हैं।यहां पर एकदम शांतिभरा वक्त बिता सकते हैं।

घूमने के लिए कई सारे प्वाइंट 


अगर आप इस बीच पर घूमना चाहते हैं तो आपके बता दें कि यहां पर घूमने (pilibhit famous beach name)के लिए अप्रैल से अक्टूबर तक का समय बेस्ट माना जाता है। बीच के अलावा भी आसपास कई सारे प्वाइंट हैं, जहां आप पक्षियों, प्राकृतिक  नजारों और खुले आसमान के नीचे शांति का समय बीता सकते हैं।