iPhone 15 Pro की कीमत धड़ाम, खरीदने के लिए टूट पड़े लोग
Sale Discount on iPhone 15 Pro: अगर आप इस त्यौहारी सीजन पर कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं,तो ये खबर आपके बहुत काम की है। फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में यें दमदार iPhone 15 Pro आपको बहुत ही कम कीमत में मिल जाएगा। इस समय आप इसे Flipkart ऑफर (Flipkart Diwali Sale )में कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं फोन के फीचर्स और अन्य डिटेल इस खबर में।
Trending khabar TV(ब्यूरो) : आईफोन लवर्स की इस दिवाली पर कंपनी ने मौज कर दी है। कंपनी की ओर से इस समय धांसू फोन iPhone 15 Pro पर बंपर छूट (iPhone15Pro par discount)दी जा रही है। यह सेल बाजार में आज से शुरू हो गई है। इस सेल में इस छूट का फायदा इस माह की आखिरी तारीख तक उठाया जा सकता है। इस सेल में आपको स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट मिल रही है। अगर बात करें iPhone15Pro की (iPhone15Pro ki keemat)तो यह फोन कई स्मार्टफोन्स से अलग है। इस फोन को खरीदने पर आपको तगड़ा ऑफर मिल रहा है।
अब यह हो गई है कीमत
इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो iPhone 15 Pro जो आपको लास्ट ईयर 1,34,900 रुपये में मिल रहा था ।अब इस बंपर सेल में आपको ये फोन बहुत ही कम और सस्ती कीमत में मिल जाएगा। इस फोन के डिवाइस की बात करें तो इसकी कीमत Flipkart ऑफर में ये फोन आपको 92,999 रुपये में मिल जाएगा। मतलब इस फोन पर आपको 41 हजार रुपये की बंपर छूट मिल रही है।
दिया जा रहा एक्सचेंज ऑफर
Flipkart Big Diwali सेल के चलते आप इस iPhone 15 Pro को SBI Credit Card और Credit EMI पर भी खरीद सकते हैं। जिस पर आपको 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा। यहा कंपनी आपको पुराने फोन बदलवाने पर भी एक अच्छा ऑफर दे रही है। अगर आप अपना कोई पुराना स्मार्ट मोबाइल (iPhone 15 Pro ka nya rate)फोन बदलवाते हैं। तो आप फोन पर बोनस के साथ 10000 रुपये (iPhone 15 Pro new price) तक बचा सकते हैं। जिसके साथ इस फोन की कीमत 90 हजार रुपये के लगभग आ जाती है। जो आपके लिए एक शानदार डील है। अगर आप iPhone 16 खरीदने के बारे में सोच रहे थे तो कुछ कीमत देकर आप एक प्रो मॉडल भी खरीद सकते हैं।
ये हैं iPhone 15 Pro के जबरदस्त फीचर्स
इस फोन को एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम से बनाया गया है, जिसमें आपको एक शानदार टेक्सचर्ड (iPhone 15 Pro ke features)मैट-ग्लास बैक और सिरेमिक शील्ड फ्रंट भी देखने को मिलेगा। इस फोन को पानी और धूल मिट्टी से बचाने के लिए बनाया गया है। जो आपके इस फोन को अलग-अलग एनवायरनमेंट में स्ट्रांग प्रोटेक्शन देता है।इस डिवाइस में आपको 6.1-इंच रेटिना XDR डिस्प्ले भी मिलेगी। जो इस फोन को एक अच्छा लुक देता है।
बैटरी भी दमदार
A17 Pro इस फोन की खास बात ये है की इसकी बैटरी (iPhone 15 Pro ki battery)एक बार चार्ज करने पर घंटो तक चार्ज करने से छुटकारा मिल जाएगा। जिससे आप लंबे समय तक गेम खेलने का मजा भी ले सकते हैं। चिप से लैस iPhone 15 Pro में 48MP प्राइमरी कैमरा सहित 3 कैमरे मिलते हैं। जबकि एक्शन बटन साइलेंट मोड, कैमरा, वॉयस मेमो जैसी पसंदीदा सुविधा भी मिल जाती है।