Delhi Cheapest Market : दिल्ली की 6 सबसे सस्ती मार्केट, आधे से भी आधे रेट में मिल जाएगा हर सामान
Famous Markets in Delhi: दिल्ली की सैर के दौरान अगर आप शॉपिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो राजधानी की कुछ बाजारें आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. जनपथ मार्केट से लेकर चांदनी चौक बाजार, करोल बाग जैसी कुछ जगहों का रुख करके आप काफी कम पैसों में खूबसूरत ड्रेसेज, ट्रेंडी फुटवियर और स्टाइलिश बैग जैसी ढेर सारी चीजें खरीद सकते हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : देश की राजधानी दिल्ली वैसे तो खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों और मजेदार पकवानों के लिए मशहूर है मगर शॉपिंग करने के लिए भी दिल्ली से बेहतर जगह शायद ही कहीं हो सकती है. दिल्ली को बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल से लेकर ब्रांडेड शोरूम और लोकल मार्केट का हब कहा जाता है. वहीं, दिल्ली की सैर के दौरान कुछ बाजारों (Famous markets) का रुख करके आप कम दाम में बेस्ट क्वालिटी के सामान खरीद सकते हैं.
शॉपिंग मॉल और ब्रांडेड शोरूम तो अमूमन हर शहर में देखने को मिल जाते हैं मगर आज हम आपको दिल्ली की कुछ लोकल मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सामने ब्रांडेड चीजें भी फेल हैं. खासकर अगर आपके अंदर बार्गेनिंग का हुनर है तो इन बाजारों का रुख करके आप कम पैसों में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं.
जनपथ मार्केट
दिल्ली की बाजारों में जनपथ मार्केट का नाम काफी मशहूर है. जनपथ मार्केट भीड़-भाड़ वाले इलाके में मौजूद है. इस बाजार में कपड़ों से लेकर जींस, टॉप, बैग्स और ज्वेलरी के अनगिनत स्टॉल मौजूद हैं, जहां थोड़ा सा मोल-भाव करके आप अपनी पसंदीदा चीजों को बिल्कुल कम रेट में खरीद सकते हैं.
चांदनी चौक मार्केट
चांदनी चौक को पुरानी दिल्ली का दिल कहा जाता है. यहां मौजूद लाल किले से लेकर चांदनी चौक के स्वादिष्ट पराठें देशभर में मशहूर हैं. वहीं, शॉपिंग के मामले में भी चांदनी चौक बाजार का कोई जवाब नहीं है. चांदनी चौक मार्केट में आप लेटेस्ट डिजाइनर ड्रेसें, ज्वेलरी, साड़ी और सूट के साथ-साथ मसाले और स्टेशनरी का सामान भी बेहद वाजिब दाम पर खरीद सकते हैं.
सरोजनी नगर मार्केट
सरोजनी नगर मार्केट को दिल्ली की सबसे किफायती बाजारों में गिना जाता है. यहां आप महज 100-200 रुपए में स्टाइलिश जींस, टॉप और शर्ट खरीद सकते हैं. वहीं, सरोजनी नगर बाजार में 200-500 रुपए में बेहतरीन फुटवियर भी आसानी से मिल जाते हैं. हालांकि, सोमवार के दिन ये मार्केट बंद रहती है, इसलिए हफ्ते के बाकी दिनों में आप यहां मनभर कर शॉपिंग कर सकते हैं.
लाजपत नगर मार्केट
लाजपत नगर मार्केट दिल्लीवासियों की सबसे पसंदीदा बाजार है. यहां आपको महंगे शोरूम से लेकर सस्ती दुकानों के स्टॉल आसानी से देखने को मिल जाएंगे. लाजपत नजर मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद इस मार्किट में आप बेहतरीन एक्सेसरीज, लेटेस्ट ड्रेसेस, स्टाइलिश जूते और खूबसूरत बैग्स की खरीददारी कर सकते हैं.
करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट को दिल्ली का हब कहा जाता है. यहां आपको जरुरत की सारी चीजें काफी कम दामों में मिल सकती हैं. शादी का लहंगा खरीदने से लेकर शेरवानी, इंडो-वेस्टर्न ड्रेस और ब्रांडेड चीजों के हूबहू डुप्लिकेट आइटम्स यहां आसानी से मिल जाते हैं. वहीं, करोल बाग में पुरानी किताबों की भी बहुत बड़ी मार्किट है.
कमला नगर मार्केट
कमला नगर मार्केट दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास मौजूद है. वहीं, खासकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए कमला नगर मार्किट का रुख करना बेस्ट हो सकता है. यहां आप काफी कम पैसों में खूबसूरत कुर्ते, फंकी फुटवियर, ट्रेंडी ज्वेलरी और बैग्स खरीद सकते हैं.