Movie prime

43 इंच Smart TV की कीमत गिरी औंधे मुंह, अमेजन पर मिल रहे सीधे 26 हजार रुपये के डिस्काउंट पर

3 Inch Smart TV Discount : क्या आप अपने घर के लिए बड़ी स्क्रिन वाला स्मार्टटीवी (new smart tv) खरीदने का प्लान कर रहे हैं। ऐसे में आपका बजट कम है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि इस वक्त फ्लिपकार्ट आपके लिए बेस्ट ऑफर (Smart TV Discount) लेकर आया  है। यहां से आप शानदार स्क्रिन वाला टीवी मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
43 इंच Smart TV की कीमत गिरी औंधे मुंह, अमेजन पर मिल रहे सीधे 26 हजार रुपये के डिस्काउंट पर

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम कीमत में स्मार्टटीवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं कि । ई-कॉमर्स साइट्स पर 43 इंच के Smart TV पर बंपर ऑफर (4K Ultra HD TV Deals) चल रहा है। यहां से आपको एक से बढ़कर एक टीवी की कीमतों  में कटौती देखने को मिल सकती है।  आप अपनी पंसद और जरूरत के हिसाब से टीवी की खरीदी कर सकते हैं। कंपनी ने इनमें कई एडवांस फीचर को ऐड किया है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल खबर में। 

LG 108 cm (43 inches) 4K Ultra HD Smart LED TV  
LG का स्मार्टटीवी (LG Smart TV Offer) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता  दें कि अमेजन पर 43 इंच Smart TV पर इस वक्त बड़ी छूट मिल रही है। टीवी की लॉन्च प्राइस कीमत 49,990 रुपये है। लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 28,990 रुपये मेंइ खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  यही नहीं आप टीवी पर 1500 रुपये की छूट IDFC FIRST Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ ले सकते हैं। ऐसे में इसकी कीमत में और भी कटौती हो जाती है।  इतना ही नहीं Federal Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2 हजार रुपये की बचत आप कर सकते हैं।  आप इसे 26,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। कम बजट में ये टीवी आपके घर में ही सिनेमा हॉल जैसी फिलिंग देंगे।

TOSHIBA 108 cm (43 inches) पर मिलेगा डिस्काउंट 
तोशिबा के इस टीवी पर  अमेज़न एक्सचेंज (Toshiba 43 Inch Google TV Discount) ऑफर के साथ 2,830 रुपये तक की छूट पाने करने का मौका दे रहा है। वहीं याद दिला दें कि कंपनी ने इस टीवी को 44,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। अब आप इसे मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। अमेजन से ये टीवी आपको सिर्फ 23,999 रुपये में मिल रहा है। इतना ही टीवी की खरीद करने पर आप अमेजन HDFC Bank Credit Card के साथ 1 हजार और Federal Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 2 हजार रुपये का फायदा दे रहा है। इस टीवी की स्क्रिन बड़ी और शानदार है। कम कीमत में ये टीवी आपको बेहद पंसद आएगा। इसमें आप जबरदस्त फीचर का मजा बखूबी ले सकते हैं। 

Acer 109 cm (43 inches) की कीमत
एसर का टीवी भी आप कम बजट में खरीद सकते हैं इस टीवी की स्क्रिन काफी बड़ी है। कंपनी इस 4K Ultra HD टीवी को अभी सिर्फ 20,999 रुपये (Acer 43 Inch Smart TV Price Drop) में खरीदने का जबरदस्म मौका दे रही है। बता दें कि इस टीवी को कंपनी ने 46,999 रुपये में पेश किया था। वहीं अगर   देखा जाए जो लॉन्च प्राइस से भी ये टीवी आपको बेहद कम कीमत में मिल रहा है। अमेजन इस स्मार्टटीवी पर सीधे 55 प्रतिशत  तक की छूट दे रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि अभी टीवी पर फ्लैट 26 हजार का डिस्काउंट (Acer 109 cm discount offer) दिया जा मिल रहा है। इतना ही नहीं  अगर आप इस टीवी की खरीद करते हैं तो इस पर IDFC FIRST Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ  1500 रुपये बचाने का मौका दिया जा रहा है। ऐसे में आप कम कीमत में बेहतरीन 4K पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स (Acer 109 cm features) का मजा उठा ले  सकते हैं। आप OTT प्लेटफॉर्म, गेमिंग या होम एंटरटेनमेंट का लुफ्त भी इन टीवी में ले सकते हैं।