Movie prime

COLD EFFECT ON DRINKERS : शराब पीते समय रखें इस बात का ध्यान, छोटी सी भूल भी पड़ेगी भारी

COLD EFFECT ON DRINKERS : देश भर में शराब पीने वालों की दिनों दिन बढ़ रही है। वहीं लोग ठंड के मौसम में भी शराब (DRINKING ALCOHOL IN COLD)का सेवन करते हैं। ऐसे  में क्या आप कड़ाके की ठंड में रूम हीटर के सामने बैठ कर शराब पी रहे हैं तो आपको बता दें कि ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है। आइए जानते हैं कि खबर के माध्यम से।
 
COLD EFFECT ON DRINKERS : शराब पीते समय रखें इस बात का ध्यान, छोटी सी भूल भी पड़ेगी भारी

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रूम हीटर का यूज करते समय अगर आप (शराब पीने के नुकसान) ठंड में शराब पी रहे हैं तो ये आपकी हेल्द के  लिए बेहद नुकसान दायक हो सकता है। ऐसे में बता दें कि ठंड में शराब के बाद वायसोडाइलेशन बढ़ जाता है। अगर आप शराब पीते समय रूम हीटर की गर्मी ले रहे हैं ये आपके शरीर के लिए खतरनाक हो सकती है। वहीं आपकी जान पर भी बन आती है। आइए जानते हैं ऐसे में क्या कहती है हेल्द एक्पसर्ट।

शराब पीते समय रूम हीटर का यूज


ऐसे में एक्स्पर्ट को कहना हैं कि ठंड(ठंड में शराब पीने के नुकसान) के दौरान शराब का सेवन एवं रूम हीटर का यूज करने को लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत  होती है। शराब की एक बूंद भी सेहम  के लिए खतरनाक  मानी जाती है। वहीं अगर आप शराब का सेवन रूम हीटर के सामने बैठ कर रहे हैं। तो बता  दें कि शराब (COLD EFFECT ON DRINKERS)का सेवन करने वाले लोगों पर ठंड का प्रभाव तेजी से बढ़ता है। और आप रूम हीटर के सामने शराब पी रहे होते हैं  तो शराब पीने के बाद वायसोडाइलेशन बढ़ जाता है। इससे शरीर की गर्मी और भी बढ़ जाती है। जो आपके  लिए भारी परेशानी खड़ी कर सकती है। 

एक्सपर्ट की राय


एक्सपर्ट का मानना है कि ठंड के दौरान रूम हीटर भी परेशानी पैदा कर सकता है। उन्होंने ये भी बताया कि ठंड के दौरान अगर कोई रूम हीटर के सामने बैठ कर शराब का  (DRINKING ALCOHOL AND USING ROOM HEATER IN COLD WEATHER)सेवन कर रहा है तो ये सेहत के लिए खतराक साबित हो सकता है। ऐसे  में आप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार भी हो सकते हैं। वहीं आप लोगो को सावधान रहने की जरूरत  है। घर से जरूरी हो तभी बाहर निकले और इस दौरान गर्म कपड़े का लोग यूज करें। सिविल सर्जन ने बताया कि जरूरी नहीं है कि एक ही गर्म कपड़े को पहना जाए। कई लेयर में भी गर्म कपड़े को पहनना फायदेमंद है। उनका मानना है कि अगर आप एक हेल्दी लाइफ जीना चाहते  हैं तो आपको तुरंत ही शराब का सेवन बंद कर देना चाहिए। 

देश भर में पड़ रही कड़ाके की ठंड


कुछ दिनों से लगातार ठंड पड़ रही है, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़ते ठंड ने (ROOM HEATER IN COLD WEATHER CAN DANGEROUS)जनजीवन को प्रभावित किया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को 11 रविवार को 9.4, शनिवार को 7.8 और शुक्रवार को 7.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। गिरते तापमान को लेकर बच्चों के स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं इस दौरान आप ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का यूज करते समय शराब पी रहे हैं तो ये आपकी सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आपको सेहत के साथ कई प्रकार के नुकसान देखने को मिल सकते हैं।