Movie prime

Cancer Cause : शराब का सेवन करने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं भंयकर बीमारी का शिकार 

Cancer Cause : शराब की एक भी बूंद सेहत के लिए खतरनाक होती है। ये सब जानते हुए भी लोग इसका सेवन बड़ी तदार में करते हैं। शराब पीने से सेहत को कई प्रकार की बीमारी घेर लेती है। क्या आप जानते हैं कि शराब के सेवन  से कैंसर की बीमारी भी हो सकती है। आइए जानते हैं ऐसे में क्या कहती हैं(Health Tips) एक्सपर्ट।

 
Cancer Cause : शराब का सेवन करने वाले हो जाएं सावधान, वरना हो सकते हैं भंयकर बीमारी का शिकार 

Trending khabar tv (ब्यूरो) : आज के समय में कैंसर के कई मामले सामने आते रहते हैं। कैंसर (warning on alcohol labels)की बीमारी के बढने के कई कारण हो सकते हैं। उन्ही में से एक शराब का पीना भी होता है। आपको बता दें कि कैंसर एक ही नहीं बल्कि कई प्रकार का होता है। कुछ लोग तो शराब का सेवन इतना ज्यादा कर लेते हैं कि वह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को बुलावा देते हैं। अगर आप भी शराब का सेवन कर रहे हैं तो ये सब करना तुरंत बंद कर देना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी सेहत को तो नुकसान होता ही है साथ ही आपको कई प्रकार के कैंसर भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।


क्या कहती हैं एक्सपर्ट 


एक्सपर्ट का मानना हैं कि अगर आप शराब (side effect of alcohol )का सेवन कर रहे हैं तो ये सब आपको तुरंत बंद कर देना चाहिए। ऐसे में वह यह भी कहती हैं कि अगर आप शराब का सेवन कर रहे हैं तो आपको कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, कैंसर के सभी नए मामलों में से लगभग 5.5 प्रतिशत और कैंसर से होने वाली सभी मौतों में से 5.8 प्रतिशत शराब पीने के कारण ही  होती हैं।


एसीटैल्डिहाइड


शराब में इथेनॉल भरपूर मात्रा में पाया जाता है। अगर आप शराब (alcohol effect of body)को सेवन करते हैं तो इससे सेहत को बेहद हद तक नुकसान होता है। और का असर आपकी सेहत पर दिखाई देने लगता है। तो यह एसीटैल्डिहाइड बन जाता है, जो एक ज्ञात कैंसर को बुलाता है। एक्सपर्ट कहती हैं कि , यह यौगिक डीएनए और  कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने का मौका मिलता है।

हार्मोनल प्रभाव


शराब का सेवन शरीर में कई प्रकार की बीमारी पैदा कर देती है।  बता दें कि शराब एस्ट्रोजन जैसे हार्मोन के स्तर को प्रभावित करती है, जो शरीर की कोशिकाओं को बढ़ाने का काम  करते हैं और जितना ज्यादा कोशिकाओं नुकसान पहुंचता है, उतना ही शरीर में  कैंसर(alcohol cases cancer) होने का खतरा बढ जाता है।  

 

पोषक तत्वों की कमी के कारण


शराब पीने से शरीर के लिए कैंसर से बचाने वाले पोषक तत्वों को अवशोषित करना और उनका उपयोग करना मुश्किल हो जाता है। इसमें विटामिन ए, बी1, बी6, सी, डी, ई, के, फोलेट, आयरन और सेलेनियम शामिल हैं।

वजन बढ़ना


शराब का सेवन करने से आपका वजन भी तेजी से बढने लगता हैं क्योंकि ये सब इसलिए होता हैं की जब भी शराब (alcohol pine se kon sa cancer ho skta hai)को सेवन करते हैं तो इससे शरीर में शरीर में कैलोरी की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे वजन बढ़ता है। एक्यपर्ट का कहना है कि ज्यादा वजन 12 से ज्यादा तरह के कैंसर के खतरे को बुलाव देते हैं। बढ़ावा देता है।