Beer vs Liquor : बीयर या शराब पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना सेहत की बज जाएगी बैंड
Beer vs Liquor : शराब से साथ-साथ बीयर का सेवन भी लोग शौक करते हैं ऐसे में उन लोगो का मानना है कि बीयर (Beer vs Liquor)पीने से सेहत को कम नुकसान होता है। क्योंकि बीयर में अल्कोहल मात्रा कम होती है। लेकिन ये सब गलत है। जितना शराब सेहत को नुकसान होता है उतना ही बीयर भी काफी हद तक सेहत के लिए हानि कारक होती है। आइए जानते हैं कि बीयर किस प्रकार शरीर को नुकसान देती है।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : शराब (liquor side effects)और बीयर को लेकर कई लोग मानते हैं कि बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है ऐसे में बीयर का सेवन करने से नुकसान नहीं होता है। लेकिन ऐसा नहीं है बीयर पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है। शराब और बीयर (beer side effects)की एक बूंद भी शरीर के लिए खतरनाक होती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बीयर या शराब, कौन आपकी सेहत को किसे पीने से शरीर का होता है ज्यादा बुरा हाल और कराहने लगेगी किडनी और दिल को होगा बुरा हाल। आइए जानते हैं विस्तार से।
बीयर है खतरनाक
बीयर में अल्कोहल की मात्रा कम होती है लेकिन कैलोरी की मात्रा अधिक पाई जाती है।ज्यादा मात्रा में बीयर पीने से वजन (Is beer worse than liquor for weight gain)बढ़ने लग जाता है। कैलोरी की ज्यादा मात्रा की वजह से वजन बढ़ने लगता है। बढ़ता हुआ वजन कई बीमारियों(beer or liquor more harmful) का घर बन जाता है।
हार्ट पेशेंट
ज्यादा मात्रा में बीयर पीने से हार्ट की मांसपेशियों को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा हाई बीपी (बीयर शराब से ज्यादा खतरनाक है,)की समस्या भी हो सकती है। रिसर्च में खुलासा हुआ है कि हार्ट हेल्थ के लिए बीयर पीना सही नहीं माना जाता है। ऐसे में हार्ट पेशेंट के लिए बीयर शरीर के अंदर जाकर जहर का कारण बन जाती है।
किडनी के लिए नुकसानदायक
बीयर और शराब पीने से डिहाइड्रेशन की भी समस्या (Is it better to drink beer or liquor first)हो सकती है। बीयर बीपी और किडनी की बीमारियों का खतरा बन सकती है। अगर आप बीयर पी रहे है तो ये आपकी किडनी पर दबाव डाल सकती है। इसके अलावा ये हार्ट के लिए काफी खतरनाक होती है।
नींद की समस्या
वहीं कुछ लोगो का ये भी मानना होता है कि बीयर पीने से नींद जल्दी आ सकती है। लेकिन एक रीसर्च में ये भी पाया गया है कि शराब और रात को अच्छी नींद का कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन लंबे समय तक ऐसा नहीं होता है। रोजाना बीयर पीने से नींद और मूड (बीयर के नुकसान)दोनों खराब हो सकता है। ज्यादा शराब पीने से रात में अनिद्रा की समस्या पैदा हो जाती है।
क्या है ज्यादा खतरनाक
अगा आप हेल्दी लाइफस्टाइल और अच्छे जीवन जीना चाहते हैं तो आपके लिए शराब या बीयर की एक बूंद भी खतरनाक हो सकती है। आप लोगो को बता दें कि किसी भी तरह के अल्कोहल बीयर और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। बीयर हो या शराब सेहत के लिए दोनों ही बेहद खतरनाक साबित हो सकते है इनका ज्यादा सेवन आपकी जान पर भी बन सकती है।
नई दिल्ली: बीयर हो या शराब किसी भी तरह का नशा हानिकारक होता है। अधिकतर लोग शराब की तुलना(रोजाना बीयर पीने के नुकसान) में बीयर को सही मानते हैं, उनका कहना है कि बीयर पीने से नशा कम होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। बीयर धीरे-धीरे शरीर को बीमार बना देती है। बीयर में एल्कोहल की मात्रा भले ही कम होती है लेकिन इसका सेवन सेहत के लिए खतरनाक होता है।