Royal Enfield ने लॉन्च की जबरदस्त धाकड़ बाइक, मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स

Trending khabar TV (ब्यूरो) : रॉयल एनफील्ड बाइक पावरफुल बाइकों मे से एक है। इस बाइक में इंजन भी हेवी दिया जाता है। अगर आप इस बाइक की खरीद करना चाहते हैं तो हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई पावरफुल बाइक Scram 440 को भारतीय बाजार में लॉन्च(Royal Enfield lauch in india) कर दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में काफी बड़ा और भरोसेमंद इंजन दिया है। ये बाइक कई अनोखे फीचर (Royal Enfield features)के साथ लॉन्च कि गई है। आइए जानते हैं कि इस बाइक की कीमत कितनी हो सकती है।
Royal Enfield Scram 440 Force
कंपनी ने Royal Enfield Scram 440 को दो वेरिएंट में पेश किया है। इसमें Trail और Force दोनो ही शामिल किए गए है। इसके ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब टायर मिल जाएगा। जबकि फोर्स वैरिएंट में एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर का यूज किया गया है। इस बाइक के कलर (Royal Enfield Scram 440 ke coloures)भी बेहद कमाल के हैं इसमें ग्राहकों 5 कलर ऑप्शन मिल रहे है। राइडर अपनी पंसद अनुसार इसे खरीद सकता है। माना जा रहा है कि नई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 का सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Triumph Scrambler 400X जैसे धाकड़ बाइकों से होने वाला है। Royal Enfield Scram 440 2.08 लाख रुपये (Royal Enfield Scram 440 ki keemat)(एक्स-शोरूम) कीमत है।
नई Scram 440 में क्या मिलेगा नयापन
नए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को कंपनी ने अपडेट कर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लेकिन इसका साइज सेम रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 जैसा ही दिया है। कंपनी ने इसमें फीचर को लेकर काफी काम किया है। ऐसे कई एडवांस फीचर को ऐड कर इस बाइक को और भी ज्यादा जबरदस्त कर दिया है। इसमें मिलने वाले फीचर की जानकारी लेते हैं तो नई एलईडी हेडलाइट, एक नई सीट और नई टेल , बड़ा फ्यूल टैंक(bigger engine bike)लाइट शामिल कर दिए गए है। ये बाइक्स अब पहले से ज्यादा काफी धाकड़ और जबरदस्त नजर आती है। ऐसा ही नहीं ग्राहक भी इस बाइक को बेहद पंसद कर रहे हैं।
रॉयल एनफील्ड में दमदार इंजन और पावर
नए रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ मिल रहा है। वहीं कंपनी ने इसके पिछले मॉडल में 5-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी थी। बाइक की परफॉरमेंस भी बेहतर है। इसमें में 443cc का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल रहा है। ये बाइक ग्राहकों को भरभर के फीचर ऑफर कर रही है। बाइक का इंजन 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क से जनरेट करता है। पहले के मुकाबले इस बाइक में पावर और टॉर्क ज्यादा दी गई है।
Royal Enfield Scram 440 में नए कमाल के फीचर्स
Royal Enfield Scram 440 में कई तमाम नये फीचर(Royal Enfield Scram 440 ke features) शामिल किए है। जो पहले के मुकाबले काफी शानदार है। बाइक में एकदम नई LED हेडलाइट दी है। नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल रहा है। वहीं नई सिंगल-पीस सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, ट्रिपर नेविगेशन पॉड और गोल रियर-व्यू मिरर शामिल किया गया है। सेफ्टी के तौर पर इसमें दमदार ब्रेकिंग सिस्टम दिया है। नई Scram 440 में बेहतर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक लगे हुए है। और पीछे की तरफ 240mm डिस्क ब्रेक भी मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- OnePlus दे रहा iPhone जैसे तगड़े फीचर्स वाला फोन, कीमत भी बेहद कम, झट से उठा लें मौके का फायदा
Royal Enfield Scram 440 में 17 इंच टायर
बाइक में 19 इंच का फ्रंट टायर और 17 इंच का रियर टायर(Royal Enfield Scram 440 ka tyres) दिए गए है। इसमें आपको डुअल-चैनल ABS भी मिल जाता है। इसमें आपको कई शानदार फीचर मिल रहे हैं। जिसमें 100 सेक्शन के फ्रंट और 120 सेक्शन के रियर ब्लॉक पैटर्न टायर का यूज किया गया है। ट्रेल वेरिएंट में स्पोक व्हील और ट्यूब वाले टायर लगाए गए हैं। जिसके के कारण ये बाइक खराब रास्तों पर भी आसानी से चलाई जा सकती है। सिटी हाइवे पर तो ये बाइक जम के दौड़ लगाती है।