Movie prime

ALCOHOL SIDE EFFECTS: किस उम्र में कितना नुकसान करती है शराब, जान ले मॉडरेट ड्रिंकिंग के खतरनाक दुष्प्रभाव 

Alcohol Side Effects : शराब का सेवन सेहत को बिगाड़ के रख देता है। वहीं इसे हर उम्र के लोग पी रहे हैं। जिसका असर उनके  शरीर पर साफ-साफ नजन आने लगता है। क्या आप भी बेहद ज्यादा शराब का सेवन कर  रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कम पीने वालों और ज्यादा पीने वालों को किस उम्र में शराब (SIDE EFFECTS OF LIQUOR)कितना नुकसान देती है। आइए जानते हैं कि विस्तार से।
 
ALCOHOL SIDE EFFECTS: किस उम्र में कितना नुकसान करती है शराब, जान ले मॉडरेट ड्रिंकिंग के खतरनाक दुष्प्रभाव 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : शराब की एक बूंद भी शरीर के लिए जहर का कारण बन जाती है। लेकिन इसका सेवन आज के समय में बुर्जुग भी कर रहे हैं। लेकिन बेहद ज्यादा मात्रा में इसका सेवन शरीर में कई प्रकार के नुकसान दे जाती है। जो मौत का कारण भी बन जाती है। जो लोग इसका हर रोज सेवन कर रहे हैं उनके शरीर में जाकर ये शराब(SHARAB KE NUKSAN) किडनी  से लेकर लीवर तक पर अटैक करती है। जो आगे चलकर खतरनाक बीमारी(Alcohol Side Effects of our body) का रूप ले लेती है। ऐसे में लोगो  को मनना होता है कि एक या दो पैग पीने से सेहत को कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन आज हम उनकी इस सोच पर बताने जा रहे हैं कि शराब कम पीने वालों और ज्यादा पीने वालों को किस उम्र में कितना नुकसान दे जाती है। आइए जानते हैं खबर में। 

Alcohol Side Effects 


इस खबर के माध्यम से हम आपको बुज़ुर्ग व्यक्तियों में शराब के सेवन से जुड़े कुछ मामलो  के बारे में बताने जा रहे हैं। द जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन" - JAMA में प्रकाशित एक रिसर्च में यूके बायोबैंक में 64 वर्ष की औसत (LIQUOR SIDE EFFECTS)आयु वाले 135000 लोगों के स्वास्थ्य डेटा का विश्लेषण किया गया, पाया गया कि प्रतिदिन शराब का सेवन साठ वर्ष से अधिक आयु (ALCOHOL SIDE EFFECTS ON ELDERS)के लोगों में समय से पहले मृत्यु के जोखिम को काफी हद तक बढ़ा देता है। 

Moderate drinking


लोगो का मानना होता है कि एक दिन में एक-दो पैग पीने से उनकी सेहत को कोई खास जोखिम नहीं होता, लेकिन एक रिसर्च में पाया गया है कि ज्यादा मात्रा में  शराब का सेवन किया जाए या कम मात्रा में लेकिन सेहत का नुकसान होना तो तय है।  वहीं हम आपको बता दें कि हर रोज   तीन या उससे अधिक ड्रिंक पीने वाले (Moderate drinking)व्यक्तियों में कभी-कभार शराब पीने वालों की तुलना में समय से पहले मृत्यु का 33प्रतिशत अधिक जोखिम पाया जाता है। इसके अलावा शराब पीने वालों को कैंसर की समस्या बेहद ज्यादा पाई जाती है। कैंसर से मरने का उनका जोखिम 39 प्रतिशत तक अधिक बढ़ जाता है।   वहीं उनमें हार्ट संबंधी समस्याओं का  जोखिम 21प्रतिशत से भी ज्यादा हो जाता है।  

कैंसर से संबंधित 11 प्रतिशत खतरा


रिसर्च में पाया गया कि जो लोगा हर रोज शराब का सेवन कर रहे हैं वो भी सेहत के मामले में सही नहीं है। उनके ऊपर भी खतरनाक बीमारी का खतरा मंडराता रहता है। कम मात्रा में शराब पीने वाले लोगो में भी कैंसर से संबंधित मौतों का जोखिम 11 प्रतिशत तक अधिक बना रहता है। माना जाता है कि  (ALCOHOL SIDE EFFECTS)कम या ज्यादा शराब पीने से भी स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव मंडराते हैं। बताया जा रहा है कि कम मात्रा में शराब पीने वाले भी सुरक्षित नहीं माने जाते है। शोधकर्ता शराब पीने की आदतों का पुनर्मूल्यांकन करने के महत्व पर जोर देते हैं, विशेष रूप से वृद्धों के बीच, क्योंकि उम्र बढ़ने (ALCOHOL SIDE EFFECTS ON ELDERS)के साथ मृत्यु दर और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की संभावना अधिक हो जाती है। ऐसे में हमारी राय है कि उम्र (LIQUOR IMPACT ON HEALTH OF ELDERLY PEOPLE)चाहे जो भी हो शराब का सेवन किसी भी उम्र में नहीं करना चाहिए। आप एक हेल्दी और आंनदमय जीवन जीना चाहते हैं तो आपको भुल कर भी खराब का सेवन नहीं करना चाहिए।