Royal Enfield ने लॉन्च की धमाकेदार बाइक, सिर्फ इतनी कीमत पर मिलेंगे तमाम फीचर, चेक करें डिटेल

Trending khabar TV (ब्यूरो) : Royal Enfield की धमाकेदार बाइक का देश भर में खूब डकां बजता है। इतना ही नहीं इसमें मिलने वाला इंजन इस बाइक में जान फूकंने का काम करता है। कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन फीचर ऐड किए है। अगर आप भी इस बाइक के खरीदने के सपने को पूरा करना चाहता है और इसमें मिलने वाले एडवांस फीचर का मजा लेना चाहते हैं तो कंपनी ने रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 (Royal Enfield Scram)की पेशकश कर दी है। आइए जानते हैं कि इस कीमत कितनी रहेगी।
Royal Enfield 440 की कीमत
Royal Enfield 440 बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख 8 हजार(Royal Enfield Scram 440 ka price) रुपये है, जो स्क्रैम 411 से केवल 1300 रुपये ज्यादा कीमत पर लाई गई है. आप स्क्रैम 440 को कई बेहतरीन फीचर्स और पावर के साथ खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। इस कीमत में देखा जाए जो ये बाइक आपको ताकतवर इंजन के साथ मिल रही है। इतना ही नहीं हर देश में इस धाकड़ बाइक का खूब क्रेज देखने को मिलता है।
Royal Enfield Scram 440 के वैरिएंट्स और दमदार इंजन
कंपनी की इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख 8 हजार रुपये है, जो स्क्रैम 411 से सिर्फ और सिर्फ 1300 रुपये ज्यादा कीमत (Royal Enfield Scram 440 ka rate)पर लाई गई है। वहीं इसे रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को दो वैरिएंट्स में भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है। वहीं इसमें मिलने वाले ट्रैल वैरिएंट की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू कि गई है। इसके अलावा फोर्स वैरिएंट की कीमत 2.15 लाख रुपये तय की है। अगर आप इन दोनों ही वैरिएंट्स में किसी एक को खरीद कर अपना बनााना चाहते हैं तो आप अपने बजट अनुसार बाइक खरीद सकते हैं। हांलाकि आपको बता दें कि इन दोनो बाइको की कीमत के बीच काफी ज्यादा अंतर नहीं है। इन बाइको में ज्यादा प्रीमियम फीचर्स (Royal Enfield Scram ke features)और लुक और दमदार इंजन मिल जाता है।
स्क्रैम 440 का 6-स्पीड गियरबॉक्स
443cc एयर/ऑयल कूल्ड इंजन कंपनी ने स्क्रैम 440 में दिया है। बाइक का इंजन (Royal Enfield Scram engine)25.4 bhp की पावर और 34Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। खराब मौसम में इसका इंजन राइडर को निराशा का मौका नहीं देगा। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जुड़ा मिल जाएगा। स्क्रैम 440 एक बेहतरीन टूरिंग बाइक बन गई है। वहीं नए इंजन और गियरबॉक्स के साथ बाइक लंबे सफर के लिए बेहतरीन मानी जाती है। इस बाइक में आपको आरामदायक सीट मिल रही है। जिसके के कारण आपको सफर के दौरान थकान महसूस नहीं होगी।
Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन
Scram 440 के सस्पेंशन की बात की जाए तो बाइक में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक सस्पेंशन मिल जाता है। वहीं Royal Enfield Scram 440 का डिजाइन (रॉयल एनफील्ड स्क्रैम का डिजाइन)पहले से काफी हद तक स्क्रैम 411 से मिलता-जुलता रखा गया है। इस बाइक में आपको बड़ा फ्यूल टैंक (रॉयल एनफील्ड स्क्रैम का टैंक) भी दिया गया है। साथ ही इसमें एक राउंड हेडलाइट मिल रही है। जो रोड विजिब्लिटी के लिए बेहतरीन लाइट है, जिसमें बाइक में आपको स्लिम टेल सेक्शन बाइक को एक क्लासी लुक दिया गया है। . बाइक में दोनों टायरों में सिंगल डिस्क ब्रेक जो बाइक में ब्रेकिंग के लिए दिया गया है। ऐसा ही नहीं इस बाइक को राइडर भी खूब पंसद कर रहे हैं। कंपनी ने इस बाइक में कई तमाम फीचर दिए है। अगर आप इस बाइक की खरीद करते हैं तो ये बाइक आप लोगो के लिए बेस्ट बाइक बन सकती है।