Komal Rangili Dance : कोमल रंगीली ने स्टेज पर मारा गजब का झटका, नशीली अदा देखकर दर्शकों का दिल भी अटका

Trending Khabar TV (ब्यरो) : हरियाणवी गानों पर डांस के मामले में सपना चौधरी (dance on haryanvi songs) खूब सुर्खियों में रहती है। बेशक सपना चौधरी ने अपनी गजब की अदाकारी (amazing acting) से लाखों लोगों को दीवाना बना रखा है, लेकिन सपना चौधरी के अलावा भी हरियाणवी इंडस्ट्री में कई और भी डांसर आ चुकी हैं।
जो दर्शकों को आकर्षित करने के मामले में सपना से पीछे नहीं हैं। इन डांसरों में कोमल रंगीली का नाम भी शामिल है। कोमल रंगीली का फुर्तीला डांस (Komal Rangili ka phurteela dance) और उसके लटके-झटके दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। जो भी एक बार डांस देख लेता है वो उसका दीवाना हो जाता है।
स्टेज पर दर्शकों को इशारे करके मचा रही धमाल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोमल रंगीली पूरे स्टेज पर डांस (dance on stage) करते हुए और उछलते कूदते हुए नजर आ रही हैं। उनकी इन अदाओं को लोग भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और हर एक स्टेप पर वह शर्माती हुई नजर आ रही है। यहां तक कि वह आए हुए दर्शकों को गजब के इशारे (gajab ke ishare) भी कर रही हैं।
भीड़ में बैठे लोग पलक भी नहीं झपका रहे
मंच पर कोमल रंगीली हरियाणवी डीजे गाना 'यु सारा रोला पतली कमर का' गाने पर नशीली अदाओं (nashili ada) के साथ ऐसे गजब के ठुमके लगा रही है, जिन्हें देखकर भीड़ में बैठे लोग पलक (bullet train se bhi jyada speed ke thumkon) भी नहीं झपका पा रहे हैं। दर्शक बुलेट ट्रेन से भी ज्यादा तेज ठुमकों को देखकर हैरान हो रहे हैं। उनको विश्वास भी नहीं हो रहा कि कोई इतनी तेज स्पीड के साथ-साथ गजब के इशारों (gajab ke ishare) के साथ डांस भी कर सकता है।
लोगों को पसंद आ रहा कोमल रंगीली का डांस
इस वीडियो को एक साल के अंदर लाखों व्यूज मिल चुके हैं। लोगों को कोमल रंगीली का यह डांस (Komal Rangili Ka dance) बहुत पसंद आ रहा है। इस वीडियो में कोमल रंगीली के साथ एक युवक जोकर की भूमिका में डांस करता दिखाई दे रहा है। दोनों के डांस स्टेप्स (dance steps) देखकर दर्शक भी खूब आकर्षित हो रहे हैं और कोमल रंगीली को सपना चौधरी से भी टॉप डांसर बता रहे हैं।