Sapna Chaudhary News : 'खुले-खुले' बाल गाने पर सपना चौधरी ने धांसू डांस करके किया कमाल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी सपना चौधरी के हुस्न और उनकी अदाओं के कायल हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आजकल सोशल मीडिया (social media) और यूट्यूब पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'खुले-खुले बाल' गाने पर बहुत ही गजब का डांस (Sapna Choudhary ka gajab ka dance) करती नजर आ रही है।
इस वीडियों में जहां सपना चौधरी अपनी कातिल अदाओं (Sapna Choudhary ki katil ada) से लोगों पर बिजलियां गिराती नजर आ रही है, वहीं उसका हुस्न भी दर्शकों को घायल करने का काम कर रहा है। अगर आप भी एक बार इस वीडियो को देख लेंगे तो बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
काबिले तारीफ है सपना चौधरी का डांस
सपना चौधरी का नाम सुनते ही दर्शकों को उनके जबरदस्त डांस मूव्स (jabardast dance moovs) और शानदार अदाओं की याद आ जाती है। इस बार उन्होंने 'खुले-खुले बाल' गाने पर अपने अनोखे अंदाज (unique style) में ऐसा गजब का डांस किया है कि हर कोई उनका दीवाना हो गया। सपना ने अपनी परफॉर्मेंस (Sapna's amazing performance) में जो ऊर्जा और जोश दिखाया है, वह वास्तव में काबिले तारीफ है। दर्शक उनके डांस स्टेप्स और एक्सप्रेशंस को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं।
नीले सूट में बला की खूबसूरत लग रही सपना
सपना चौधरी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी और गजब के डांस (amazing dance) से हरियाणवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है। फैंस उनके नये वीडियो का इंतजार करते रहते हैं। क्योंकि सपना चौधरी का जब भी कोई नया वीडियो (Sapna Choudhary's new video) आता है तो वो तहलका मचाने का काम करता है।
हालांकि यह वीडियो पुराना है, लेकिन इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम (social media par dhoom) मचा रखी है। सपना चौधरी ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस (strong performance) देकर इस गाने को और भी खास बना दिया है। उनका डांस स्टाइल और उनकी अदाओं ने गाने को चार चांद लगा दिए हैं। नीले रंग के सलावार सूट में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं।
तीन महीने में मिल चुके ढाई लाख से ज्यादा व्यूज
सपना के इस डांस वीडियो को फैंस ने जबरदस्त रेस्पॉन्स दिया है। कोई इसे उनका बेस्ट डांस (best dance) बता रहा है तो कोई इसमें सपना की अदाओं के साथ-साथ उसकी खूबसूरती का कायल (admirer of beauty) हो गया है। इस वीडियो पर मात्र तीन माह के समय में ढाई लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।