Haryanvi Dance : आरसी उपाध्याय ने स्टेज पर ठुमके मारकर मचाया धमाल, बूढ़े ताऊ ने भी बदन मटकाकर मिलाई ताल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी डांस में जहां सपना चौधरी का जलवा छाया हुआ है वहीं आरसी उपाध्याय के डांस की धूम (RC Upadhyay ke dance ki dhoom) मची हुई है। आरसी उपाध्याय की कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं, जो फैंस की खूब वाहवाही लूट रही हैं। आरसी उपाध्याय का दिलकश अंदाज (dilkash andaj) लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इन दिनों भी आरसी उपाध्याय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय 'मैंने सुना तू बैली हो गया' गाने पर नीले कुर्ते और सफेद सलवार में गजब का डांस (gajab ka dance) करती दिखाई दे रही है और उनके साथ एक बूढ़ा ताऊ भी ताल में ताल मिलाकर ढाई लीटर दूध गेल्यां 12 टिकड़ खाने का इजहार करता नजर आ रहा है।
डांस कमाल तो सुंदरता बेमिसाल
हरियाणा की मशहूर डांसर आरसी उपाध्याय अपने डांस को लेकर हमेशा सुर्खियों में (always in the headlines) बनी रहती है। वो अपने हर डांस में जहां सपना चौधरी को टक्कर देने का प्रयास करती हैं वहीं अपनी दिलकश अदाओं (charming act) से लोगों को दीवाना बना देती है। इस गाने में नीले कुर्ते और सफेद सलवार में वो बहुत ही सुंदर नजर आ रही है। वो 'मैंने सुना तू बैली हो गया' गाने पर कमाल का डांस (amazing dance) कर रही और उसकी बेमिसाल सुंदरता भी लोगों को कायल बना रही है।
यूट्यूब पर छाया आरसी उपाध्याय का नशीला अंदाज
हरियाणा की बेहतरीन डांसर आरसी उपाध्याय (R C Upadhyay) का एक दिलकश डांस वीडियो भी यूट्यूब पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरसी हरियाणवी गाने (haryanvi song) 'मैंने सुना तू बैली हो गया' ('Manne Suna Tu Baili Ho Gaya' ) पर गजब के लटके-झटके लगाती हुई नजर आ रही हैं। उनका यह डांस वीडियो यूट्यूब (dance video youtube) पर छाया हुआ है।
सुपर से भी ऊपर बताए आरसी के ठुमके
इस डांस वीडियो को 9.3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कॉमेंट सेक्शन में कोई आरसी के ठुमकों (RC ke thumke supar se bhi upar) को सुपर से भी ऊपर (above super) बता रहा है तो कोई ताऊ की अदाकारी को लाजवाब बता रहा है। नीले कुर्ते और सफेद सलवार में ब्यूटी लग रही आरसी उपाध्याय इस वीडियो में स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंस (dhamakedar performance) दे रही है और स्टेज के सामने उनका बेहतरीन डांस देख रहे लोग गदगद हो रहे हैं।