Sapna Choudhary Ka Dance : सपना ने जब 'घूम-घूम देखा हरियाणा' गजब की खूबसूरती देख मुश्किल हो गया नजरें हटाना
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी इंडस्ट्री में अनेक कलाकारों ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने का काम किया है। आजकल अनेक डांसिंग कलाकार अपने बेहतरीन डांस (best dance) के वीडियो शेयर करके लोगों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं और ज्यादातर अपने प्रयास में कामयाब भी हो रही हैं, लेकिन सपना चौधरी के आगे टिक नहीं पाती।
सपना चौधरी की अदाकारी (Sapna Choudhary's performance) के लाखों लोग दीवाने हैं। सपना हर गाने में अपनी नशीली अदाओं से फैंस को मदहोश करने का प्रयास करती है। इन दिनों भी एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। इस वीडियो में सपना चौधरी हरियाणवी दामण पहनकर 'मैं घूम-घूम देखूंगी सारा हरियाणा' गाने पर बहुत ही बेहतरीन डांस (best dance) करती नजर आ रही है।
दामण और बोरला में कहर ढहा रही सपना
सपना चौधरी का नशीला अंदाज (sapna choudhary ka nashila andaj) जहां लोगों को ज्यादा पसंद आता है, वहीं उसकी सुंदरता लोगों को नजरें हटाने का मौका भी नहीं देती। वैसे तो सपना चौधरी हर परिधान में सुंदर लगती है, मगर हरियाणवी दामण और बोरला में तो कयामत ढहाने का काम करती है। इस वीडियो में भी उसने हरियाणवी परिधान में गजब के ठुमके (gajab ke thumke) लगाकर सोशल मीडिया पर हरियाणवी कल्चर को चमकाने का काम किया है।
'Ghum Ghum' गाने ने शुरुआत में ही मचा दिया था तहलका
सपना चौधरी के गाने 'Ghum Ghum' ने शुरुआत में ही तहलका मचा दिया (tahalka macha diya) था। इस गाने में सपना चौधरी की खूबसूरती (sapna choudhary Ki khubsurati) और उनका गजब का डांस आज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। थोड़े से समस में ही इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे। इन दिनों भी इस गाने ने सोशल मीडिया और यूट्यूब (Social Media and YouTube) पर तहलका मचा रखा है।
फैंस को रहता है सपना के नये वीडियो का इंतजार
सपना चौधरी के गानों को लेकर उनके फैंस बेकरार रहते हैं। उनको हमेशा सपना चौधरी के नये वीडियो (Sapna Choudhary's new video) का इंतजार रहता है। इसके साथ ही सपना चौधरी के पुराने वीडियो (Sapna Choudhary ke purane video) भी खूब देखे जाते हैं। क्योंकि सपना चौधरी की अदाकारी हर किसी को दीवाना बना देती है। आजकल वायरल हो रहे इस पुराने वीडियो में भी सपना चौधरी की अदाकारी और उसकी खूबसूरती लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है।