Sapna Dance: रंग बिरंगी रोशनी में सपना चौधरी ने बिखेरा जादू, डांस देख फैंस हुए दिवाने

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हरियाणवी इंडस्ट्री में सपना चौधरी ( sapna choudhary dance video) का खूब जलवा है। ये अपने डांस का जादू सभी फैंस पर बिखेर देती है। फैंस इनके डांस को देखकर सिसकियां भरने लगते हैं। इनका एक पुराना डांस विडियो यूट्यूब पर बार-बार देखा जा रहा है। इस गााने पर सपना चौधरी मिठी स्माइल देते हुए जमकर नाच कूद कर रही है। सपना के डांस (sapna choudhary vairal dance video) को देखकर बच्चों से लेकर बड़े बुढ़े आंहे भर रहे हैं। वीडियो में सपना चौधरी रंग-बिरंगी रोशनी में एक बड़े से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं।
इस गाने पर की जमकर उछल कूद
हरियाणवी गाने 'छलिया' पर सपना चौधरी (chhaliya sapna choudhary dance video)ने धांसू डांस किया है। इनके डांस की क्रेजीनेस को देखकर दर्शकों की पलके झपकने का नाम नहीं ले रही है। इस गाने पर सपना चौधरी स्टेज पर उछल कूद करती नजर आ रही है। हरें रंग के सलवपर सूट में ये चमकिली रोशनी में बेहद खूबसूरत डांस कर रही है। फैंस इनके डांस को देखते हुए घायल हो रहे हैं। इस विडियो को अब तक सोशल मिडिया (sapna choudhary Haryanvi Song) पर लाखों के व्यूज आ चुके है।
कमर तौड़ डांस देख फैंस हुए घायल
सपना चौधरी (सपना चौधरी का डांस वीडियो) अपने कमर तौड़ डांस के लिए फैंमस हैं। ये जब भी स्टेज पर डांस करने आती है। फैंस इनका स्वागत करने के लिए जोरदार तालियां बजाने लगते हैं। बता दें कि सपना चौधरी ने अपने डांस के चलते कम उम्र में कामयाबी हासिल कर ली थी। भारत देश से लेकर यूपी तक इनके डांस का डंका खूब बजता है। हरियाणवी गाने 'छलिया' पर सपना चौधरी (सपना चौधरी छलिया गाना) ने पतली कमर को हिलाते हुए धासू डांस किया है। इनके लाखों फैंस इनके डांस की दिवाने हैं।