1 तारीख से महंगा हो जाएगा ATM से पैसा निकालना, जाने कितना देना पड़ेगा ट्रांजैक्शन चार्ज
ATM Charges - वित्तीय लेन देने के लिए बैंक में खाता तो सभी का होता है। जब बैंक में नया अकाउंट ओपन करवाते हैं तो बैंक की ओर से कई ऑनलाइन सुविधाएं दी जाती है। वहीं, क्रेडिड कार्ड और ATM कार्ड भी दिया जाता है। ताकि अगर ग्राहक को कैश की जरूरत हो तो बार बार बैंक ना आना पड़े। ATM कार्ड से आप कहीं से भी कैश निकाल सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 जुलाई से एटीएम से कैश निकलना महंगा पड़ेगा। आइए नीचे खबर में जानते हैं -
Trending Khabar TV (ब्यूरो)। ATM Charges: 1 जुलाई से एटीएम से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा .भारत में अधिकतर लोग कैश निकालने के लिए ATM का प्रयोग करते हैं.लेकिन 1 जुलाई से बैंक ब्रांच से पैसा निकालना महंगा पड़ सकता है. क्योंकि एटीएम ऑपरेटर चार्ज (ATM operator charge hike) बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. एटीएम ऑपरेटर ने इंटरचेंज फी को बढ़ाने की मांग की है. इंटरचेंज फी वह शुल्क होता है जिसका भुगतान ग्राहक एटीएम से कैश निकालने के वक्त करते हैं. अगर इसके चार्ज को बढ़ाया जाता है तो एटीएम (ATM) से कैश निकालने वाले ग्राहकों को ज्यादा शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।
कितना देना पड़ सकता है ट्रांजैक्शन चार्ज
एटीएम कन्फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज(CATMI) के अनुसार हमे करीब प्रति ट्रांजेक्शन 23 रुपये चार्ज लग सकते है। यह चार्ज किसे भी धारक पर उस समय लगाया जाएगा जब कोई ATM कार्ड धारक (atm card holder) महीने में मिलने वाली फ्री लिमिट को क्रॉस कर देगा ।
बता दें कि बचत बैंक खाताधारकों को हर महीने कम से कम पांच निःशुल्क लेनदेन की सुविधा दी गई है. वहीं किसी भी अन्य बैंक से केवल तीन लेनदेन ही फ्री किया जा सकता है. इसके बाद यदि ग्राहक एटीएम से लेनदेन करता है तो उसे चार्ज देना पड़ता है. CATMI के अनुसार कुछ बैंकों ने प्रति ट्रांजेक्शन 21 रुपये तो कुछ ने 23 रुपये बढ़ाने की डिमांड की हैं।
पिछली बार कब बढ़ाया था चार्ज
बता दें कि पिछली बार ATM ट्रांजेक्शन (ATM Transaction rules) चार्ज में बढ़ोतरी 2021 में हुई थी। उस समय इस चार्ज को 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये किया गया था. अब इस बार इसे 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये करने की मांग की गई है. हालांकि कुछ बैंको की तो इस चार्ज को 23 रुपये तक बढ़ाने की मांग की जा रही है.
SBI बैंक खुदके एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर 10 रुपए प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज करता है. वहीं दूसरे एटीएम की फ्री लिमिट यानी 3 ट्रांजेक्शन के बाद ट्रांजेक्शन करने पर 20 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज किया जाता है.
किन चीजों पर निर्भर करता है चार्ज
एटीएम ट्रांजैक्शन चार्जेस (ATM Transaction Charges) अकसर एकाउंट की प्रकृति के हिसाब से लगता हैं. ज्यादातर बैंक इस चार्ज को बचत खाते पर लगाते हैं. वही बैंक करंट अकाउंट होल्डर पर कोई भी चार्ज नहीं लगाते हैं.साथ ही साथ यह भी निर्भर करता है कि अकाउंट में हर महीने कितनी रकम मेंटेन की जा रही है। करेंट एकाउंट होल्डर अपने बैंक या किसी दूसरे बैंक के एटीएम से कितनी भी बार रकम निकाल सकते हैं.
कितने शहरों में है फ्री लिमिट
बताते चलें कि अभी बैंकों की तरफ से 6 मेट्रो शहरों बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और दिल्ली में एक महीने में 5 फ्री ट्रांजेक्शन दिए गए हैं. इन शहरों में लोग अपने बैंक के ATM से एक महीने में 5 ट्रांजेक्शन फ्री कर सकते हैं. वहीं यदि उपभोक्ता किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकलता है तो उसे 3 फ्री ट्रांजेक्शन ही मिलते है. इसके बाद ग्राहक को प्रति ट्रांजेक्शन ज्यादा चार्जेस देना पड़ता है.