Movie prime

cashback offers: इस बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज, UPI ट्रांजेक्शन पर सालाना मिलेगा ₹7,500 कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा 

DCB Bank Happy Savings Account: युपीआई लेनदेन के बिना लोगों का काम चलना मुश्किल हो गया हैं। इसी के चलते युपीआई युजर्स के लिए राहत भरी खबर हैं कि यदि आप प्राइवेट सेक्टर के डीसीबी बैंक के हैप्‍पी सेविंग्‍स अकाउंट के जरिए UPI लेनदेन करते हैं तो आप सालाना 7,500 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं आइए जानते हैं इसकी पुरी डिटेल...
 
इस बैंक ने कर दी ग्राहकों की मौज, UPI ट्रांजेक्शन पर सालाना मिलेगा ₹7,500 कैशबैक, ऐसे उठाएं फायदा 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। UPI transactions : डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा तेजी से बढता जा रहा हैं। यूपीआई के जरिए पैसे भेजने और लेने से हमारा जीवन बहुत आसान हो गया है. अब छोटी से छोटी लेनदेन चाहे किरयाने वाले से सामान लेना हो या सब्जी वाले से सब्जी लेनी हो हर जगह युपीआई का इस्तेमाल किया जाने लगा हैं।

लेकिन युपीआई ट्रांजेक्शन पर अब चार्ज भी लगने लगे हैं। अगर आप यूपीआई लेनदेन पर बचत करना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है. यूपीआई लेनदेन पर कैशबैक पाने के लिए प्राइवेट बैंक डीसीबी (DCB Bank) का हैप्‍पी सेविंग्‍स अकाउंट (Happy Savings Account) मददगार साबित हो सकता है. इस सेविंग्‍स अकाउंट पर आप 7,500 रुपये तक सालाना कैशबैक हासिल कर सकते हैं. बैंक से हाल ही में अपडेट मिला है कि हैप्पी सेविंग्स अकाउंट से यूपीआई के जरिए डेबिट ट्रांजैक्शन करने पर एक फाइनेंशियल ईयर में 7,500 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है. इसके लिए 500 रुपये का मिनिमम यूपीआई ट्रांजैक्शन करना होगा.

इस तरह मिलेगा 7,500 रुपये का कैशबैक -
कैशबैक तिमाही में किए गए ट्रांजैक्शन के बेसिस पर दिया जाएगा और एक तिमाही खत्म होने के बाद अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा. हैप्पी सेविंग्स अकाउंट होल्डर्स को एक महीने में अधिकतम 625 रुपये और साल में अधिकतम 7,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा.


कैशबैक पाने के लिए जरूरी ये काम-
डीसीबी हैप्पी सेविंग्स अकाउंट के लिए मिनिमम एवरेज क्वार्टरली बैलेंस (AQB) 10 हजार रुपये की जरूरत होती है. यूपीआई ट्रांजैक्शन पर कैशबैक हासिल करने के लिए अकाउंट में कम से कम 25 हजार रुपये का बैलेंस मेंटेन करना होगा. इस अकाउंट के साथ आपको अनलिमिटेड फ्री आरटीजीएस, एनईएफटी और आईएमपीएस की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप डीसीबी बैंक के किसी भी एटीएम से फ्री में अनलिमिटेड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.


क्या है यूपीआई -
बता दें कि यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूपीआई जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. खास बात है कि यूपीआई आपको स्कैनर, मोबाइल नंबर, यूपीआई आईडी इनमें से सिर्फ एक जानकारी होने पर भी पैसे ट्रांसफर की सुविधा देता है.