Movie prime

HDFC Bank समेत ये 6 नामी बैंक दे रहे है FD पर 9 प्रतिशत तक का बंपर ब्याज, जानें डिटेल  

Latest FD Interest rates Hike: जब भी सुरक्षित और अच्छे रिटर्न की बात आती है तो अक्सर लोग फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करना पसंद करते है। इसका मुख्य कारण ये भी है की मार्किट की स्थिति चाहे कैसी भी एफडी (FD interest rates) हमेशा सुरक्षित रहती है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का मन बना रहे है तो बता दें, पीएनबी (PNB Bank) समेत ये 6 नामी बैंक फिक्स्ड डिपाजिट पर तगड़ी ब्याज दर ऑफर कर रहे है। आइए खबर में विस्तार से जानते है पूरी डिटेल-
 
HDFC Bank समेत ये 6 नामी बैंक दे रहे है FD पर 9 प्रतिशत तक का बंपर ब्याज, जानें डिटेल  

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रेपो दर के लगातार स्थिर रहने के बीच छह प्रमुख बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अगर आप किसी बैंक में सावधि जमा (Fixed Deposit Interest rates hike) खाता खोलने का फैसला कर लिए हैं तो सबसे पहले विभिन्न बैंकों द्वारा दी जाने वाली ब्याज दरों की तुलना जरूर करें। यहां हम उन टॉप 6 बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जो अपने पांच साल की एफडी पर हाई इंटरेस्ट दे रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank): एसबीआई पांच साल की सावधि जमा यानी FD पर 6.5 प्रतिशत ब्याज देता है, जबकि सीनियर सिटिजन को 7.5 प्रतिशत ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा एसबीआई 2 से 3 साल की एफडी  (SBI Bank FD interest rates) पर उच्चतम दर (7 प्रतिशत) ऑफर करता है। सीनियर सिटिजन इस अवधि के लिए 7.5 प्रतिशत पा रहे हैं।

Alcohol : इस समय शराब पीना होता है सबसे गलत, ड्रिंक करने वाले जरूर जान लें

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda): यह सरकारी बैंक अपने पांच साल की सावधि जमा (FD) पर 6.5 प्रतिशत और सीनियर सिटिजन को इस अवधि के लिए 7.15 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वहीं, 399 दिनों (Bank of Baroda FD interest rates) की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की उच्चतम दर और वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 आधार अंकों की पेशकश कर रहा है।

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank): देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक सामान्य लोगों को पांच साल की सावधि जमा पर 7 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.5 प्रतिशत ब्याज दे रहा है, जबकि उच्चतम ब्याज दर (7.4 प्रतिशत) है, जो नागरिकों (HDFC Bank FD interest rates)  को 55 महीने की एफडी पर दी जाती है और वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त 50 आधार अंक दिए जाते हैं।

Home Buying : नया फ्लैट खरीदना सही या पुराना, जानिये कौन सा है फायदे का सौदा

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): आईसीआईसीआई बैंक अपने 5 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर नियमित और वरिष्ठ नागरिकों को 7 और 7.5 फीसदी ब्याज देता है। 15 से 18 महीने की अवधि वाले म्यूचुअल फंड पर (ICICI Bank FD interest rates) सबसे ज्यादा ब्याज दर (7.25 फीसदी और 7.8 फीसदी) दी जाती है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak mahindra Bank): यह नियमित और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 6.2 प्रतिशत और 6.7 प्रतिशत की अपेक्षाकृत कम ब्याज (Kotak mahindra FD interest rates) दर प्रदान करता है। 390 दिनों की एफडी पर 7.4 फीसदी की उच्चतम ब्याज दर की पेशकश की जाती है।

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) : पीएनबी नियमित और वरिष्ठ नागरिकों को क्रमशः 6.5 और 7 प्रतिशत की पेशकश करता है, जबकि 400 दिनों की एफडी पर 7.25 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर (Punjab National Bank FD interest rates) दी जाती है।