Movie prime

Success Story : कभी शौक में उगाते थे मशरूम, आज इसकी खेती से हर महीने कमा रहे लाखों रुपये

Business Idea : एक और जहां अपने कारोबार (Business idea)और करियर के लिए लोग जहां दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए उनका शौक और रुचि ही उनके करियर का आधार बन जाते हैं। ऐसे में उन लोगों को कारोबार में ज्यादा परेशानी नहीं आती और थोड़-बहुत मार्गदर्शन के बाद वे बड़ी सफलताओं को हासिल कर लेते हैं। यहां पर हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्हें बचपन में मशरूम उगाने का शौक था और आज इसी की खेती करके हर माह लाखों रुपये कमा रहे हैं। आइये जानते हैं इनकी सफलता की कहानी।

 
Success Story : कभी शौक में उगाते थे मशरूम, आज इसकी खेती से हर महीने कमा रहे लाखों रुपये

Trending khabar TV (Success Tips) आज के प्रतिस्पर्धा के युग में सफलता के लिए कड़े परिश्रम के साथ-साथ किसी कार्य को करने के लिए प्लानिंग भी जरूरी है। आपके पास सही आइडिया हो और प्लानिंग भी अच्छी हो तो सफलता मिल ही जाती है। एक शख्स (Success Story of jeetu)के आगे जब बड़ा होने पर करियर की चुनौती आई तो उसने अपने शौक को करियर का आधार बनाया। यह शौक उसके लिए लाखों के कारोबार के रूप में फला-फूला। आज ये हर महीने कई लाख रूपये कमाकर दूसरे लोगों के लिए प्रेरणा की मिसाल बने हुए हैं।

मां-बेटे ने ऐसे शुरू किया कारोबार-


यहां हम जिस शख्स के बारे में बात कर रहे हैं, वो केरल के रहने वाले जीतू थॉमस हैं। इनको बचपन में मशरूम उगाने का शौक था, आज इसी शौक को करियर बनाया हुआ है। इन्होंने अपनी मां के साथ मिलकर अपने कारोबार को दिशा दी है। जीतू थॉमस ने कम समय में ही सफलता (jeetu ki success  story)को अर्जित किया है। शुरू में कम निवेश करके अपने काम को शुरू किया और आज हर दिन की कमाई करीब 42 हजार रुपये हैं यानी हर माह करीब 12 से 15 लाख रुपये जीतू थॉमस कमा रहे हैं।


शौक-शौक में कर दी करीयर की शुरूआत

  
जीतू ने अपने करीयर की शुरुआत करने के लिए पहले शौकिया  तौर पर मशरूम (Mushroom Farming Business Idea)की खेती की थी। उनके इस शौक का पूरा करने के लिए उनकी मां नीलू ने भी उनका साथ दिया। खेती करने के दौरान उन्हे पता चला कि इसमें वह लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। ऐसे में जीतू और उनकी मां ने 5000 वर्ग फीट की जमीन पर मशरूम की खेती  करना शुरू कर दी। वह रोजाना कई किलोग्राम मशरूम उगाते हैं। आज उनका ये कारोबार कई बुलंदिया छू रहा है और फल-फुल रहा है। 


हजारों लोगों को दे रहे हैं  ट्रेनिंग


जीतू की कामयाबी को देखकर कई लोगो को प्रेरणा मिली है। ऐसे में जीतू का कहना है कि अगर सही से मशरूम की खेती (Business Idea Mushroom Farming)की जाए तो काफी मुनाफा कमा सकते हैं। अब जीतू को देखकर हजारों  लोग मशरूम की खेती में दिलचस्पी लेने लगे हैं। इतना ही नहीं वह खेती-बाड़ी में दिलचस्पी लेने वाले लोगों को गाइड भी करते हैं। जीतू मशरूम को बिचौलियों के हाथों बेचने के बजाए सीधा ही मार्केट में रिटेल विक्रेताओं को बेच देते हैं।


जीतू थॉमस ऐसे की करीयर की शुरूआत


जीतू थॉमस जब अपने शौक से कामयाबी हासिल की थी तब उन्होंने 2018 में अपने कमरे में प्रयोग के तौर पर मशरूम की खेती करना शुरू किया। जिसमें उन्होंने मशरूम को प्लास्टिक की बोतल में उगाया था और इतना ही नहीं उन्होंने कामयाबी भी पाई है। इसमें उनकी मां लीना का भी अहम रोल है। मां बेटे  की इस मेहनत में आज जीतू और उनकी मां लीना की कंपनी में 1000 मशरूम के बेड हैं। अब जीतू अपने करीयर और नॉलेज को बढ़ाने के लिए मशरूम की खेती का कोर्स कर रहे हैं ताकि वह आसमान की बुलंदियों (Success story of jeetu)को छू सके। 

 

इन बातों का रखें खास ध्यान


मार्केट में मशरूम की डिमांड भी बेहद ज्यादा रहती है।  ये कई वैरायटी में मिल जाती है।  इतना ही नही किसान मशरूम (Business Idea Farming of jeetu)की खेती कर के अच्छी कमाई करते हैं। वहीं वह ऑयस्टर, दूधिया, पैडीस्ट्रा मशरूम और सफेद बटर मशरूम के साथ शिटाके मशरूम की खेती भी करते हैं। ये मशरूम मंहगे दाम में बेचे जाते हैं। ऐसे में किसान लोग मशरूम की खेती कर अच्छा रिर्टन हासिल कर लेते हैं।