Movie prime

Maruti की 7-सीटर प्रीमियम कार पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, यहां जानें कीमत और फीचर 

Maruti Suzuki Invicto : हाल फिलहाल में अगर आप 7-सीटर प्रीमियम कार खरीदना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। अब आप इस कार  को मामूली से दाम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। Maruti कंपनी ने अपनी 7-सीटर धाकड़ कार पर बंपर डिस्काउंट पेश किया है। कम कीमत में इमसें ग्राहकों को कई शानदार फीचर के साथ दमदार इंजन भी मिल रहा है। आइए जानते हैं कार की कीमत की जानकारी खबर में।

 
Maruti की 7-सीटर प्रीमियम कार पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, यहां जानें कीमत और फीचर 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : मारुति सुजुकी इनविक्टो दो दमदार वेरिएंट्स जेटा (7-सीटर कार)प्लस और एल्फा प्लस में से कोई एक वेरिएंट्स खरीद कर घर लाना चाहते हैं। लेकिल ऐसे में आपका बजट आपको निराशा का मौका दे रहा है। लेकिन अब खुशी की बात ये हैं कि अब इस कार को आप सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। क्योंकि इन कार की खरीद करने वाले ग्राहकों को इस पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। जिसके जरीए आप कार की खरीद पर महा पैसों की बचत कर सकते हैं। इसमें ग्राहकों को कई सेफ्टी फीचर भी मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इनमें आपको क्या-क्या नया मिल रहा है।  

 

कार पर मिलने वाला डिस्काउंट ऑफर


अगर आप कार की खरीद करते हैं तो कंपनी कार पर तगड़ा  डिस्काउंट (Maruti Suzuki Invicto discount offer) दे रही है। ऐसे में आप लोग कार को बेहद कम दाम में खरीद सकेंगे।  मारुति सुजुकी की  पॉपुलर एमपीवी इनविक्टो पर  2 लाख 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा  है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के साथ ही एक्सचेंज बोनस और स्क्रैपेज बोनस भी शामिल है। ऐसे में कार की कीमत घट कर और भी कम हो जाती है। इस कार में ग्राहकों को शानदार फीचर भी मिल रहे हैं।

 

दो वेरिएंट्स के साथ मार्केट में मौजूद 

 


मारुति सुजुकी के दो दमदार वेरिएंट्स इनविक्टो एल्फा प्लस (Alpha Plus) और शानदार जेटा प्लस (Zeta Plus) के  मार्केट में उपलब्ध है। मारूति के दोनों ही वेरिएंट्सइ बेहद क्लासी लुक है। इनमें आपको डिस्क ब्रैक मिल रहे हैं।  रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक को लगाया गया है। वहीं  इनविक्टो के फ्रंट में वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हैं और मारुति की इस कार में 215/60 R17 Precision कट अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। इन कारों में आपको फीचर(Maruti Suzuki Invicto ke features) भी कमाल के मिल रहे हैं। कंपनी का कहना हैं कि अब आप लोग इसे कम कीमत में खरीद सकते हैं।   

 

Maruti Invicto का पावरट्रेन और माइलेज


 कार में माइलेज के बारे में बात करते हैं तो ये दोनो ही कार बेहतर माइलेज देने  में एक से चढती बढती है। इनमें आपको दमदार इंजन मिल रहा है। हर मौमस में इनका इंजन बेहतर काम करता है। इस कार के दोनों वेरिएंट्स में टू-व्हील ड्राइव (2WD) के साथ में e-CVT का ट्रांसमिशन दिया गया है। ये  इंजन इस कार को 23.24 kmpl का माइलेज( Maruti Invicto ki mailege) देती है। मारुति इनविक्टो में टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की तरह 2-लीटर पेट्रोल/हाईब्रिड इंजन मिलता है। इस इंजन से 6,000 rpm पर 112 kW की पावर मिलती है और 4,400-5,200 rpm पर 188 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 


कार की कीमत और शानदार कलर 

अब हम कार की कीमत के बारे  में आप लोगो को बताने जा रहे हैं। तो इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होकर 28.92 लाख रुपये तक जाती है। ये कार आपको कई शानदार कलर में मिल जाएगी। वहीं अगर कार के कलर के बारें में बात करें तो इसमें मैजेस्टिक सिल्वर, मिस्टिक व्हाइट और स्टैलर ब्रोंज कलर के साथ नेक्सा ब्लू जबरदरूत कलर मिल रहा है। ऐसे में आप अपनी पंसद के हिसाब से कार के कलर स्लेक्ट कर सकते हैं।  आपके लिए Maruti Suzuki Invicto  7-सीटर कार एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है।