Stock Market : इन स्टॉक में निवेश करने वालों की होगी बल्ले-बल्ले, कुछ ही दिनों में हो जाएंगे मालामाल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कुछ ही समय में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं या फिर आप IPO में निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये खबर काफी ही ज्यादा काम की हो सकती है। अगले सप्ताह (Best Stocks to Buy for Monday 28 october) से मार्केट में कुछ नए स्टोक लिस्ट होने जा रहे हैं। ये स्टॉक आपको काफी मोटा मुनाफा कमा के दे सकते हैं। वहीं इन कंपनियों के स्टोक को खरीदने पर आपको बंपर लाभ हो सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन कंपनी में Lupin से लेकर HDFC Bank तक शामिल है। वहीं इन कंपनियों का मार्केट रिर्टन भी काफी तगड़ा है।
Lupin ने भी मारी बाजी
अगले सप्ताह Lupin अपने शेयर को मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ल्यूपिन के शेयर में सोमवार को खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर को आप मात्र (Lupin stock price) 2159 रुपये के लेवल पर खरीद सकते हैं वहीं अगर स्टॉपलॉस के बारे में बात करें तो वो 2138 रुपये पर रहने वाली है और कंपनी ने 2175 रुपये का टारगेट सेट कर सकते हैं।
Bandhan Bank में इंवेस्ट करना भी है फायदेमंद
Bandhan Bank में निवेश करना भी आपके लिए एक काफी खास हो सकता है। सोमवार को बंधन बैंक के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है। एक्पर्ट्स के मुताबिक इस (Bandhan Bank leatest stock) शेयर को आप 168 रुपये के लेवल पर बेच सकते हैं और 160 रुपये के टारगेट पर सेट करके मुनाफा कमा सकते हैं। इस स्टॉक का स्टॉपलॉस 172 रुपये पर रह सकता है।
HDFC Bank में निवेश कर बन सकते हैं लखपति
मोटा पैसा कमाने के लिए HDFC Bank में निवेश करना भी काफी ही ज्यादा बेहतरीन रहने वाला है। वहीं एक्सपर्ट्स के मुताबिक एचडीएफसी बैंक के शेयर को खरीदने पर (HDFC Bank IPO Return) आपको काफी मोटा मुनाफा हो सकता है। वहीं इस शेयर को आप 1744 रुपये पर खरीद सकते हैं, वहीं इस कंपनी का स्टॉपलॉस 1725 रुपये रहने वाला है। वहीं 1775 रुपये के टारगेट पर प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
24000 पर बन रहा है निफ्टी का पहला स्पोर्ट
हाल ही में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक शेयर बाजार अभी बिकवाली जोन में है, किंतु निफ्टी का पहला सपोर्ट 24000 अंक पर बनता नजर आ रहा है। जोकि ब्रोकर के लिए काफी (Nifty First Spot Rank) लाभकारी साबित हो सकता है। जिसके बाद मजबूत सपोर्ट 23800 के लेवल पर बन रहने की उम्मीद है, जहां से मार्केट में फिर से उछाल देखने को मिल सकता है।