Movie prime

SmilePay: अब स्‍माइल करते ही हो जाएगा पेमेंट, एक मुस्कान से करें भुगतान, कार्ड या मोबाइल की भी नहीं जरूरत 

How To work SmilePay:आज के समय में हर काम आसानी से घर बैठे हो जाते हैं टेक्नोलोजी ने हर काम को आसान बना दिया हैं। अभी भी फाइनेंशियल सर्विसेज में लगातार सुधार किए जा रहे हैं। बता दें कि प्राइवेट सेक्‍टर के एक बैंक ने पेमेंट के लिए एक नया सिस्टम शुरू किया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

 
SmilePay: अब स्‍माइल करते ही हो जाएगा पेमेंट, अब एक मुस्कान से करें भुगतान, कार्ड या मोबाइल की भी नहीं जरूरत 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :  दरअसल, आपको बता दें कि बैंक फेडरल ने स्‍माइल पे (SmilePay) नाम से फेश‍ियल (What is SmilePay)पेमेंट स‍िस्‍टम शुरू क‍िया है। ताकि लोगों की बदलती जरूरतों के हिसाब से उन्हें वित्तीय सेवाएं मिल सकें। इस सुविधा के तहत कस्‍टमर कैमरे पर केवल मुस्‍कुराकर पैसों का पेमेंट कर सकेंगे। 

 

स्‍माइल पे कैसे करता है काम


बता दें कि फेडरल बैंक की तरफ से जारी प्रेस र‍िलीज के अनुसार स्माइलपे (SmilePay) देश में एक(SmilePay se kaise hoga payment) खास तरह का पहला पेमेंट स‍िस्‍टम है। यह पेमेंट सिस्टम (UIDAI) भीम आधार पे पर बनी अपग्रेड फेस र‍िकग्‍न‍िशन तकनीक का यूज करता है। इससे फेस को स्केन करके पेमेंट होती है। इस सुविधा के शुरू होने से ग्राहक कार्ड या मोबाइल के ब‍िना भी व्यापारियों को पेमेंट कर सकेंगे। लेनदेन का पूरा प्रोसेस दो स्‍टेप में पूरा हो जाएगा। पेमेंट का ये तरीका थोड़ा अलग हैं। लेकिन हमें उम्‍मीद है लोग इसे काफी पसंद करेंगे।

स्माइलपे ऐप की खासियत


इससे कई फायदे भी होंगे। स्माइलपे के जर‍िये आप नकदी, कार्ड या मोबाइल डिवाइस को ले जाए ब‍िना भी अपना लेनदेन पूरा कर सकते हैं। अगर यह सुविधा शुरू होती हैं तो काउंटर पर लगने वाली भीड़ से भी राहत म‍िलेगी। ये एक सेफ व व‍िश्‍वसनीय लेनदेन क‍िया जा सकता है। बता दें कि (kaise kre SmilePay se payment )स्माइलपे फीचर खासतौर पर फेडरल बैंक के कस्‍टमर के ल‍िए उपलब्ध होगा। इसके लिए व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को बैंक में खाते होने की जरूरत होगी। 

स्‍माइल पे से ऐसे करें पेमेंट


इसके सुविधा के लिए फेडरल बैंक से जुड़े दुकानदारों के पास जाने वाले ग्राहकों को अपने मोबाइल में फेड मर्चेंट (FED MERCHANT) ऐप रखना होगा। जब आपको बि‍ल‍िंग करनी हो तो चेकआउट के समय स्माइलपे चुनें। इसके बाद दुकानदार कस्‍टमर का आधार नंबर डालकर FED MERCHANT (SmilePay Federal Bank)ऐप से पेमेंट शुरू करेगा। दुकानदार के मोबाइल का कैमरा कस्‍टमर के चेहरे को स्कैन करेगा और UIDAI सिस्टम के बेस पर फेस र‍िकग्‍न‍िशन डेटा से मिलाएगा। ऐसा करते ही ग्राहक के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे। ये पैसे दुकानदार के फेडरल बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे।