Silver vs Gold price : सोने और चांदी की कीमतों को लेकर अपडेट जारी, चेक करे शुद्ध सोने के ताजा भाव
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : (Silver vs Gold price) सोना-चांदी के रेट में गिरावट देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार मंगलवार दोपहर को सोने का भाव(Silver vs Gold price ) पिछले बंद कीमत 77081 रुपये के मुकाबले घटकर 75451 रुपये पर पहुंच गया।
वहीं चांदी का भाव 89445 रुपए प्रति किलो के मुकाबले कम होकर 88100 रुपए प्रति किलो पर आ गया। सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (gold price in delhi)में सोने की कीमत में 1,000 रुपये गिरावट हुई जबकि चांदी 1,600 रुपये सस्ती हुई थी, आज भी गिरावट जारी है। आगे जानिए अपने शहर का ताजा रेट।
सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी की कीमतों में भी बदलाव हुआ। नीचे ताजा रेट जानिए।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है:-(Gold, Silver Rate Today in Hindi)
सोना-चांदी की शुद्धता सुबह का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव दोपहर का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव शाम का रेट: प्रति 10 ग्राम सोने का भाव
सोना 999 77081 रुपये 75451 रुपये
सोना 995 76772 रुपये 75149 रुपये
सोना 916 70606 रुपये 69113 रुपये
सोना 750 57811 रुपये 56588 रुपये
सोना 585 45092 रुपये 44139 रुपये
चांदी 999 89445 रुपए/किलो 88100 रुपये/ किलो
22 कैरेट, 24 कैरेट, 18 कैरेट सोना का भाव इस प्रकार है? (Aaj ka Gold Price Kya Hai) | City wise Gold Price (प्रति 10 ग्राम)
|
सभी कैरेट का हॉलमार्क अंक अलग होता। मसलन 24 कैरेट पर 999, 23 कैरेट सोने पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 पर 750 लिखा होता है। इससे शुद्धता में शक नहीं रहता। कैरेट गोल्ड का मतलब होता हे 1/24 पर्सेंट गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें।
क्यों कम हुए सोने-चांदी के दाम?
जेवर बनाने में 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल होता और यह सोना 91.6 फीसदी शुद्ध होता है। लेकिन असर इसमें मिलावट कर 89 या 90 फीसदी शुद्ध सोने को ही 22 कैरेट गोल्ड बताकर जेवर को बेच दिया जाता है। इसीलिए जब भी जेवर खरीदें तो उसकी हॉलमार्क के बारे में जानकारी जरूर ले लें। अगर गोल्ड की हॉलमार्क 375 है तो यह गोल्ड 37.5 फीसदी शुद्ध सोना है।
वहीं अगर हॉलमार्क 585 है तो यह सोना 58.5 फीसदी शुद्ध है। 750 हॉलमार्क होने पर यह सोना 75.0 फीसदी खरा है। 916 हॉलमार्क होने पर सोना 91.6 फीसदी खरा है। 990 हॉलमार्क होने पर सोना 99.0 फीसदी खरा होता है। अगर हॉलमार्क 999 है तो सोना 99.9 फीसदी खरा है।