SBI, PNB और ICICI बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जारी की जरूरी गाइडलाइन, जान लेंगे तो फायदे में रहेंगे
Trending Khabar TV (ब्यूरो)। साइबर फ्रॉड (cyber fraud) से निपटने के लिए लगातार नए कदम उठाए जा रहे हैं। लेकिन फिर भी फ्रॉड के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक और नया UPI Scam स्टार्ट हो गया है। बैंकों ने इसको लेकर चिंता हो गई है।
जिसके चलते ICICI Bank ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जरूरी चेतवनी जारी की है। बैंक की तरफ से यूजर्स को Email किया गया है और इसमें बैंकिंग यूजर्स को सावधान रहने के लिए कहा है। ICICI बैंक का कहना है कि मैलवेयर की मदद से UPI Application को टारगेट किया जा रहा है। बैंक ने इस मैलवेयर को लेकर चिंता भी जाहिर की है और यूजर्स को इससे काफी सावधान रहने के लिए कहा है। अब सवाल है कि आखिर कैसे यूजर्स के साथ स्कैम को अंजाम दिया जा रहा है। तो चलिये जानते हैं इसके बारे में....
UPI रजिस्ट्रेशन से होता है स्कैम
साइबर क्रिमिनल कस्टम एसएमएस फॉरवर्डिंग ऐप्स (forwarding apps) क्रिएट करते हैं। यानी साधारण भाषा में ऐसा है कि जब भी आप नए डिवाइस पर UPI Registration करते हैं तो VMN को एक मैसेज भेजा जाता है, और जिसके बाद ही नए डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन होता है। इससे स्कैमर्स अपने डिवाइस पर UPI रजिस्ट्रेशन कर देते हैं और फिर कुछ समय बाद यूजर्स को पता चलता है कि उनके बैंक अकाउंट से पैसे गायब कर दिए गए हैं।
सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं ये तरीके
फ्रॉड (Bank fraud) करने वालों की आरे से लोगों को एक ऐप का लिंक भेजा जाता है। इसके बाद ये उसमें इंस्टॉल कर दी जाती हैं। इसलिए आपको काफी सुरक्षित रहने की जरूरत होती है। आपको भूलकर भी ऐसी ऐप का यूज नहीं करना है, जिससे आपको नुकसान हो सके। लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम (latest operating system) की मदद से आप मोबाइल डिवाइस को भी रजिस्टर कर सकते हैं। सुरक्षित रहने के लिए बहुत जरूरी है कि आप ऑफिशियल साइट से ही कोई ऐप इंस्टॉल करें। एंटीवायरस को भी इसमें इंस्टॉल कर सकते हैं।
SBI ने जारी किया ये जरूरी अलर्ट
इसी तरह से देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने भी ग्राहकों के लिए चेतावनी जारी की है। अगर आपका भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं और आपके पास भी योनो ऐप का उपयोग जारी रखने के लिए पैन कार्ड अपडेट संबंधी कोई मैसेज आया है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए।
दरअसल ये मैसेज SBI बैंक नहीं भेज रहा बल्कि साइबर अपराधी भेज रहे हैं। अगर आपने इस मैसेज का अनुसरण कर अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर की तो आपका खाता तुरंत खाली हो सकता है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) के ग्राहकों को भेजे जा रहे इस मैसेज को प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ने फेक बताया है।
वहीं, अब भारतीय स्टेट बैंक भी अपने सभी ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेजकर उनसे ऐसे किसी भी संदेश का जवाब न देने की अपील कर रहा है। बैंक का कहना है कि ये मैसेज फर्जी है और धोखाधड़ी के उद्देश्य से इसे ग्राहकों को भेजा जा रहा है।
मैसेज में लिखा है ये
SBI बैंक के नाम पर साइबर क्रिमिनल्स की ओर से भेजे जा रहे मैसेज में ग्राहकों को बताया गया है कि पैन कार्ड डिटेल अपडेट न होने की वजह से उनका योनो अकाउंट डीएक्टिवेट हो गया है। साथ ही एक लिंक भी भेजा गया है, जिस पर क्लिक करके पैन अपडेट करने को कहा जा रहा है।
इस मैसेज में लिखा है, “प्रिय ग्राहक, आपका SBI YONO खाता आज ही बंद हो गया है अभी संपर्क करें और निम्न लिंक में अपना पैन नंबर अपडेट करें”. पीआईबी (PIB) ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह मैसेज पूरी तरह फर्जी है और बैंक की ओर से नहीं भेजा जा रहा है।
स्टेट बैंक ने किया अलर्ट
इस मैसेज के सामने आने के बाद अब भारतीय स्टेट बैंक-SBI भी अपने ग्राहकों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर रहा है। बैंक ने ग्राहकों को भेजे मैसेज में लिखा है, “लंबित केवाईसी अपडेशन/योनो खाते के निलंबन/सिम कार्ड ब्लॉक/पैन कार्ड सत्यापन आदि के लिए आने वाले एसएमएस से सावधान रहें। ऐसे एसएमएस फर्जी हैं, इनका जवाब न दें”।
अगर आपके पास आपकी निजी जानकारियां मांगने वाला कोई भी मैसेज या ई-मेल आता है तो इसका रिप्लाई न करें और अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल्स को बिल्कुल भी शेयर न करें। अगर किसी मैसेज के साथ कोई लिंक दिया गया है तो उस पर भी क्लिक न करें।
PNB के नाम पर ऐसे हो रहा फर्जीवाड़ा
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी की ओर से भी ग्राहकों को सावधान किया गया है। बैंक ने बताया कि PNB जैसी दिखने वाली किसी फेक लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे में कोई भी ऑनलाइन लेनदेन करते समय हमेशा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें।
PNB के नाम से चल रही फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम
कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय की साइबर क्राइम शाखा ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के नाम से चल रही फेक इन्वेस्टमेंट स्कीम का खुलासा किया था। इसकी जानकारी सरकारी सोशल मीडिया हैंडल 'साइबर दोस्त'की भी दी गई है। इस स्कीम में निवेशकों को PNB के नाम पर झांसा देकर निवेशक करने पर कमीशन देने की बात की जा रही है।
साइबर दोस्त की ओर से एक्स हैंडल पर की गई अपनी पोस्ट में बताया गया कि इस स्कीम के तहत जालसाज 100 रुपये के निवेश पर 200 रुपये कमीशन और 200 रुपये के निवेश पर 400 रुपये कमीशन का ऑफर कर रहे थे। साथ ही आम लोगों को सलाह भी दी कि ऐसे फर्जी पार्ट टाइम नौकरी और इन्वेस्टेमेंट ऐप के विज्ञापनों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।