Delhi NCR Weather : दिल्ली में तपती गर्मी से कब मिलेगी राहत, दिल्ली वाले जान लें अगले 7 दिन के मौसम का हाल
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश की गतिविधयों के चलते मौसम की गर्माहट में थोड़ी नरमी देखने को मिली है। शनिवार को चली धूल भरी तेज आंधी और हुई हल्की बारिश (rain in Delhi) के बाद रविवार को भी गर्मी के तेवर कुछ नरम रहे। तापमान में गिरावट के चलते 'लू' भी अमूमन कहीं नहीं चली। लेकिन अब फिर से मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से गर्मी फिर जोर पकड़ेगी। तापमान भी चढ़ेगा और लू भी चलेगी। गर्मी का कहर फिर से छाने वाला (DElhi Ka Mausam) है।
मौसम विभाग (India Meterological Department) से मिली जानकारी के अनुसार चिलचिलाती धूप के बीच रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक यानि कि 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 30.4 डिग्री रहा। हवा में नमी का स्तर 57 से 24 प्रतिशत रिकार्ड हुआ। नरेला और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रविवार को सर्वाधिक गर्म इलाके रहे। नरेला में अधिकतम तापमान 45.1 जबकि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
Saas Damad Love : दामाद के साथ भागी सास, पुलिस से बचने के लिए बार-बार बदली लोकेशन
तेज धूल भरी आंधी के साथ है हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 2 दिन की हल्की राहत के बाद सोमवार से फिर दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लू की स्थिति (Heat wave conditions in most parts of Delhi) देखने को मिल सकती है। तेज धूप के चलते खासतौर पर खुले में काम करने वालों और सफर करने वालों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा। जबकि रात के समय धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मंगलवार को यानि कि कल भी दिन में लू और रात में आंधी और हल्की बारिश (chances of rain) के होने की संभावना है। इससे तापमान में हल्की गिरावट आएगी और बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। सात जून को भी दिल्ली में आंधी के साथ हल्की वर्षा देखी जा सकती है। इस दौरान हवा की रफ्तार 25 से 35 किमी प्रति घंटे देखी जा सकती (Delhi temperature) है।
दिल्ली की हवा में आया सुधार
इन दिनों में मौसम में जो भी बदलाव हो रहे है उनका असर दिल्ली की हवा (Delhi's AQI) पर भी देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 173 रहा। इस स्तर की हवा को 'मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है।
RBI ने बंद कर दिया एक और बैंक, ग्राहकों को सिर्फ इतने पैसे मिलेंगे वापस
शनिवार को यह 245 रहा था। यानी चौबीस घंटे के भीतर इसमें 72 अंकों का सुधार हुआ है। अगले दो दिनों के दौरान वायु गुणवत्ता (Delhi's air quality) की स्थिति इसी के आसपास रहने की संभावना है।