SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा फायदा, अब से मिलेगी ये नयी सुविधाएँ
SBI latest Update: एसबीआई बैंक देश भर में में प्रसिद्ध है। इसकी मुख्य वजह ये है बैंक समय-समय पर ग्राहकों को उत्तम सुविधा देने के लिए अपनी कार्य प्रणाली में कई बदलाव करता है। हाल ही में ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एसबीआई (SBI bank chairman)के चेरामन का एक अबयान सामने आया जिसमे उन्होंने कहा कि एसबीआई डिपॉजिट जुटाने के लिए ब्याज दर की जंग में नहीं उतरेगा। इसके बजाय बैंक ग्राहक सेवा और व्यापक (SBI latest news) नेटवर्क पर जोर देगा। आइए खबर में विस्तार से जानते है इस नए प्लान के बारे में-
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। बता दें, बैंक समय समय पर ग्राहकों की सुविधा के लिए नए नए नियम लाता रहता है। हाल ही में फिर से एसबीआई ने कुछ ऐसा ही फैसला लिया है। दरअसल, बीते दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंकों को डिपॉजिट बढ़ाने के सुझाव दिए गए।
अब भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank Latest News) के नए चेयरमैन सी एस शेट्टी ने इसको लेकर बैंक की योजना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग सिस्टम में डिपॉजिट बढ़ाने का दबाव कुछ और समय तक जारी रहने का अनुमान है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एसबीआई डिपॉजिट(SBI Bank deposit Rules) जुटाने के लिए ब्याज दर की जंग में नहीं उतरेगा। इसके बजाय बैंक डिपॉजिट ग्रोथ के लिए अपनी ग्राहक सेवा और व्यापक नेटवर्क पर जोर देगा।
क्या CIBIL Score ज्यादा चेक करने से होता है डाउन? जानिये RBI का नियम
बैंक ने बनाया यह लक्ष्य
उन्होंने कहा कि SBI वित्त वर्ष 2024- 25 में 14-16 प्रतिशत की ऋण वृद्धि का लक्ष्य लेकर चल रहा है और अपनी देनदारियों के उच्च आधार को देखते हुए 8-10 प्रतिशत की जमा वृद्धि के साथ इसे आसानी (SBI FD interest rates) से बनाए रखा जा सकता है। शेट्टी ने कहा कि वह बैंक की ताकत पर आगे बढ़ने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि इसका बही-खाता मजबूत है।
Saving Account : एक व्यक्ति कितने बैंक अकाउंट खोल सकता है, जानिए RBI का नियम
ग्राहकों को मिलेंगे ये तोहफे
सी एस शेट्टी ने यह भी कहा कि बैंक नवंबर में एक सीमित उपयोगकर्ता समूह के बीच बहुप्रतीक्षित यूनो 2.0 को पेश करने की तैयारी कर रही है। उसके बाद सभी के लिए इसे व्यापक रूप (SBI bank home loan interest rates) से पेश किया जाएगा। सी एस शेट्टी ने कहा कि बैंक अपने खुदरा बिना गारंटी वाले कर्ज का 90 प्रतिशत डिजिटल माध्यमों से हासिल करने की योजना बना रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी (सी एस शेट्टी) ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चेयरमैन (YONO App) का पदभार संभाला है। उन्होंने दिनेश खारा का स्थान लिया है। शेट्टी इससे पहले एसबीआई के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक थे।