KTM 390 DUKE New Price : KTM की ये धांसू बाइक हुई बेहद सस्ती, जानें क्या हैं नयी कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप कम बजट में नयी बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि KTM की प्रीमियम बाइक 390 DUKE आपके लिए बेस्ट बाइक हो सकती है। कंपनी ने इस धांसू बाइक की कीमत काफी (KTM 390 DUKE Price dropped) कम कर दी है। इस दौरान आप इसे कम बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आप लोगों को कई सेफ्टी फीचर मिल जाएंगे। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।
बाइक में मिलेगी 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा
KTM 390 DUKE में लगा इंजन (KTM 390 DUKE ka engine) बेहद पावरफुल है। कंपनी ने इस बाइक की परफॉरमेंस के लिए इसमें 399cc LC4c इंजन का यूज किया है। ये इंजन 46 PS की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है । वहीं इसमें आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिल रही है। कंपनी ने इस बाइक में स्लिप और असिस्ट क्लच सिस्टम दिया है। इस बाइक में आपको सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं। जो आपके राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करेंगे। कम कीमत (KTM 390 DUKE ka rate) में इस बाइक में दमदार इंजन मिल रहा है।
जबरदस्त इंजन
मौसम चाहे जैसा भी हो इस बाइक का इंजन हर मौसम में जबरदत परफॉरमेंस देने में मददगार होता है। यह बाइक कहीं से भी अंडर पावर नहीं लगती। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Cornering ABSकी सुविधा (Cornering ABS feature) दी जा रही है। इस बाइक में आपको फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा रही है। इसमें 17-इंच के व्हील्स (7-inch wheels) दिए हैं। जो खराब रास्तों का आसानी से पार कर जाती है। सिटी हाइवे पर ये बाइक जमकर दौड़ लगाती नजर आती है।
KTM 390 DUKE की क्या होंगे न्यू प्राइस
KTM कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स धमाकेदार बाइक 390 DUKE की कीमत में लगभग 18,000 रुपये तक की कटौती कर दी है । ऐसे में अब ग्राहकों को ये बाइक मात्र नई कीमत पर 2.95 लाख रुपये में खरीदने को मिल रही है। वहीं कंपनी ने इस बाइक की लॉन्च प्राइस कीमत 3.13 लाख रुपये (KTM 390 DUKE New Price) तय की थी। नई कीमत लागू होने के बाद ग्राहक इस बाइक को KTM डीलरशिप से खरीद सकतें हैं। इसमें 390 ड्यूक में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिए हैं। बाइक की लुक और डिजाइन बेहद कमाल का हैं जो राइडर को बेहद पंसद आएगा। देखा जाए तो इस कीमत पर कंपनी इस बाइक में नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले भी उपलब्ध करवा रही है। वहीं माना जा रहा हैं कि इस मोटरसाइकिल में रेन, स्ट्रीट और ट्रैक जैसे मोड दिए जा सकते हैं।