Rule Changes from 1st August 2024 : आज से बदल गए है ये 5 जरूरी नियम, आप की जेब पर होगा पुरा असर
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Rule Changes from 1st August: आज से नया महीना शुरू हो गया है और नया महीना तो नए नियम! अगस्त का महीना चालू हो गया है और इस महीने कई ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधे आपकी जेब को प्रभावित करेंगे। इसलिए आपको इनके बारे में पता होना बेहद आवश्यक (rule changes from 1 august) है। आइए जानते हैं कि ये बदलाव क्या हैं और आपको कैसे तैयार रहना चाहिए।
LPG की कीमतें
हर महीने की तरह इस बार भी एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव (Change in LPG cylinder prices) होने की उम्मीद है। पिछले कुछ महीनों से दामों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन इस बार दामों में उतार-चढाव आने की संभावना है। इससे आपकी रसोई का बजट भी हिल सकता है।
आज से गूगल मैप्स हुआ और भी किफायती
खुशखबरी! 1 अगस्त से गूगल मैप्स का इस्तेमाल (use of google maps) करना और भी सस्ता हो जएगा। कंपनी ने अपनी सेवाओं पर लगने वाले शुल्क में 70% की कटौती कर दी है। इसका मतलब है कि अब आप बिना किसी ज्यादा खर्च के गूगल मैप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मुताबिक अगस्त का महीना त्योहारों से भरा हुआ होता है और इस बार भी बैंकों की छुट्टियां (bank holidays) काफी हैं। अगर आपका कोई बैंक का काम है तो पहले से ही अपनी योजना बना लें। बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखकर आप यह पता कर सकते हैं कि किन-किन तारीखों को बैंक बंद रहेंगे।
लेट ITR भरने पर जुर्माना
आयकर विभाग ने इनकम टैक्स (ITR Return filling) भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई निर्धारित की है। यदि आप इनकम टैक्स रिटर्न तय तारीख से पहले नहीं भरते हैं तो आपको 5000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से कम है, तो 1,000 रुपये और अगर आपकी इनकम 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो देरी से ITR भरने पर जुर्माना ₹5,000 तक हो सकता है।
आज से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स सावधान
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank credit card rules change) ने अपने कुछ क्रेडिट कार्ड पर सेवा शुल्क बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक अब अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड जैसे CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge आदि से ऐप्स के जरिए रेंट पेमेंट करते हैं या फिर 5000 रुपये से ज्यादा का एक बार में पेट्रोल भरवाते हैं तो आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
जान लें ये बदलाव क्यों हैं जरूरी?
ये बदलाव आपकी दिनचर्या और खर्चों को प्रभावित (Affect routine and expenses) कर सकते हैं। इसलिए, इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। आप अपनी योजनाओं को इन बदलावों के अनुसार बना सकते हैं और पैसे बचा सकते हैं।
अतिरिक्त सुझाव
अपने बैंक से संपर्क करें: अगर आप किसी बैंक के ग्राहक हैं तो इन बदलावों के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने बैंक से संपर्क करें।
ऑनलाइन चेक करें: आप इन बदलावों के बारे में ऑनलाइन (check these new rules online) भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बजट बनाएं: इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपना बजट बनाएं।