RBI ने एचडीएफसी बैंक पर लगा दी 1 करोड़ की पेनल्टी, जानिए क्या है वजह
RBI-HDFC Bank Update: आरबीआई समय-समय पर सभी बैंकों के कामकाजों की निगरानी करता है। अगर कोई भी बैंक नियमों का उल्लंघन करता है और अपने कार्यो को ठीक प्रकार से नहीं करता है तो आरबीआई के पास उस बैंक पर एक्शन ले सकता है। हाल ही में आरबीआई ने देश के बड़े बैंक एचडीएफसी पर बड़ा एक्शन लिया है। आइए जानते हैं इ बारे में खबर के माध्यम से।
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप एसडीएफसी के कस्टमर है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। दरअसल, आपको बता दें कि आरबीआई ने प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक एचडीएफसी ने आरबीआई के कुछ नियमों और निर्देशों की अनदेखी की है जिसकी वजह से उन पर पेनल्टी(Reserve Bank Of India) लगी है। डिपॉजिट पर ब्याज दरों और अन्य कारणों की वजह से करोड़ों का जुर्माना लगाया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
एक करोड़ रुपये की पेनल्टी
आरबीआई एचडीएफसी बैंक पर एक करोड़ रुपये का पेनल्टी लगाया है।आरबीआई के अनुसार डिपॉजिट पर ब्याज दरें, रिकवरी एजेंटों को रखने और बैंकों में कस्टमर सर्विसेज जो प्रदान की जाती है उसके लिए आरबीआई के निर्देशों के नॉन-कम्पलायंस के चलते ये पेनल्टी लगाया गया है। (RBI Penalty ON HDFC Bank)आरबीआई का कहना है कि , बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत उसे मिले अधिकारों के तहत उसने ये कार्रवाई की है।
फाइनेंशियल पोजीशन का लगाया पता
आरबीआई के अनुसार फाइनेंशियल पोजीशन का पता लगाने के लिए सुपरवाइजरी इवैल्यूएशन के लिए जांच की गई। इस जांच में आरबीआई के निर्देशों का उल्लंघन पाया गया । उसके बाद बैंक ने पेनल्टी लगाने के लिए नोटिस जारी किया। बैंक से मिले जवाब और पर्सनल सुनवाई के बाद (RBI imposes monetary penalty on HDFC Bank )आरबीआई ने बैंक के खिलाफ आरोपों को सही पाया।
खोले सेविंग डिपॉजिट अकाउंट
आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने कुछ खास डिपॉजिट स्वीकार करने के लिए डिपॉजिटर्स को 250 रुपये का गिफ्ट दिया था जो कॉम्प्लिमेंटरी लाइफ इंश्योरेंस कवर के पहले वर्ष के प्रीमियम के तौर पर था। इसके अलावा आरबीआई ने सेविंग डिपॉजिट अकाउंट खोले जो इसके लिए पात्रता नहीं रखते थे। बैंक(RBI On HDFC Bank) ये सुनिश्चित करने में विफल रही कि शाम 7 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक कस्टमर्स से संपर्क नहीं किया जाए। आरबीआई के निर्देशों और गाइडलाइंस का पालन नहीं करने के चलते ही एचडीएफसी बैंक पर ये पेनल्टी लगाया गया है।